Ahmedabad Plane Crash: गुजरात के अहमदाबाद में सरदार वल्लभभाई पटेल इंटरनेशनल एयरपोर्ट (SVPIA) के पास आज दोपहर एयर इंडिया की फ्लाइट AI-171 (बोइंग 787 ड्रीमलाइनर) टेकऑफ के दौरान क्रैश हो गई। इस विमान में गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री विजय रूपाणी समेत 242 यात्री सवार थे। हादसा दोपहर 1:40 बजे हुआ, जब विमान लंदन के लिए उड़ान भर रहा था।
एयर इंडिया की फ्लाइट AI-171 ने दोपहर 1:38 बजे टेकऑफ किया था। टेकऑफ के तुरंत बाद, दोपहर 1:40 बजे, विमान में धमाका हुआ और ये एयरपोर्ट की बाउंड्री के पास एयर कस्टम कार्गो ऑफिस के नजदीक दुर्घटनाग्रस्त हो गया। विमान के क्रैश होने के बाद पूरे इलाके में धुएं का गुबार छा गया। विमान एक बिल्डिंग से टकराया, जिसमें अहमदाबाद सिविल हॉस्पिटल के डॉक्टर्स रहते हैं। बिल्डिंग में हुए नुकसान की जानकारी अभी सामने नहीं आई है।
View this post on Instagram
पायलट और क्रू मेंबर
विमान के कैप्टन सुमीत सब्बरवाल थे, जो एक लाइन ट्रेनिंग कैप्टन (LTC) थे और उनके पास 8200 घंटे का उड़ान अनुभव था। उनके साथ फर्स्ट ऑफिसर क्लाइव कुंदर थे, जिनके पास 1100 घंटे का उड़ान अनुभव था। LTC अनुभवी पायलट होते हैं, जो अन्य पायलटों को प्रशिक्षण देते हैं।
बचाव और राहत कार्य
दुर्घटना स्थल पर बचाव और राहत कार्य तेजी से जारी हैं। घायल यात्रियों को अस्पताल पहुंचाने के लिए ग्रीन कॉरिडोर बनाया गया है। अहमदाबाद सिविल हॉस्पिटल समेत अन्य अस्पतालों में आपातकालीन व्यवस्था की गई है। अभी तक हताहतों की संख्या की आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।
एयरपोर्ट ऑपरेशन बंद
SVPIA के प्रवक्ता ने बताया कि हादसे के कारण अहमदाबाद एयरपोर्ट पर सभी ऑपरेशन अस्थायी रूप से बंद कर दिए गए हैं। एयरपोर्ट प्रशासन और जांच एजेंसियां घटना के कारणों की जांच में जुट गई हैं।
ये हादसा अहमदाबाद के लिए एक बड़ा झटका है। जांच एजेंसियां ये पता लगाने में जुटी हैं कि विमान में धमाका और क्रैश का कारण क्या था। सभी की नजरें आधिकारिक बयान और जांच रिपोर्ट पर टिकी हैं। हम इस घटना से जुड़ी हर अपडेट आपके सामने लाते रहेंगे।
ये भी पढ़ें: मीठी नदी सफाई घोटाला मामले में EOW कर रही है डीनो मोरिया से पूछताछ, जानें जांच के घेरे में क्यों आए एक्टर