देश-विदेश

Namo Bharat: नमो भारत ने रच दिया इतिहास, देश की सबसे तेज ट्रेन, 160 किमी/घंटा रफ्तार!

Namo Bharat: नमो भारत ने रच दिया इतिहास, देश की सबसे तेज ट्रेन, 160 किमी/घंटा रफ्तार!

Namo Bharat: भारत की रेलवे ने एक नया इतिहास रच दिया है। अब देश की सबसे तेज रफ्तार वाली ट्रेन का नाम है ‘नमो भारत’। यह ट्रेन दिल्ली और मेरठ के बीच 160 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ती है, जो इसे भारत की सबसे तेज ट्रेन बनाती है। पहले यह खिताब गतिमान एक्सप्रेस के पास था, जो 2016 में शुरू हुई थी और हजरत निजामुद्दीन से आगरा के बीच 160 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से चलती थी।

नमो भारत ट्रेन दिल्ली-मेरठ रीजनल रैपिड ट्रांसपोर्ट सिस्टम का हिस्सा है। अभी यह ट्रेन पूर्वी दिल्ली के न्यू अशोक नगर से मेरठ दक्षिण तक 55 किलोमीटर के रास्ते पर चल रही है। इस रूट पर 11 स्टेशन हैं, और हर 15 मिनट में एक ट्रेन चलती है। प्रत्येक ट्रेन में छह डिब्बे हैं। कुछ स्टेशनों के बीच यह ट्रेन कुछ सेकंड के लिए अपनी पूरी रफ्तार यानी 160 किलोमीटर प्रति घंटे तक पहुंच जाती है।

राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्रीय परिवहन निगम लिमिटेड (एनसीआरटीसी) के मुताबिक, जल्द ही यह ट्रेन दिल्ली के सराय काले खां से मेरठ के मोदीपुरम तक 82.15 किलोमीटर के पूरे कॉरिडोर पर चलेगी। इस रूट पर कुल 16 स्टेशन होंगे। एक बार यह कॉरिडोर पूरी तरह शुरू हो गया, तो दिल्ली से मेरठ का सफर सिर्फ एक घंटे से भी कम समय में पूरा हो जाएगा। ट्रेन हर स्टेशन पर रुकेगी, फिर भी इसकी रफ्तार यात्रियों को तेज और आरामदायक सफर का अनुभव देगी।

पहले वंदे भारत और गतिमान एक्सप्रेस भी 160 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलती थीं, लेकिन रेल मंत्रालय ने जून 2024 में इनकी गति को घटाकर 130 किलोमीटर प्रति घंटे कर दिया। अब भारतीय रेल नेटवर्क पर सभी ट्रेनों की अधिकतम गति 130 किलोमीटर प्रति घंटे है, लेकिन नमो भारत इस सीमा को तोड़कर सबसे तेज ट्रेन बन गई है।

#NamoBharat #FastestTrain #DelhiMeerutRRTS #IndianRailways #HighSpeedTrain

ये भी पढ़ें: Sushila Karki: आधी रात की बैठक में बड़ा फैसला, सुशीला कार्की होंगी नेपाल की पीएम!

You may also like