मनोरंजनदेश-विदेश

सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला: रेनुकास्वामी हत्याकांड में अभिनेता दर्शन की जमानत रद्द

दर्शन
Image Source - Web

सुप्रीम कोर्ट ने कन्नड़ फिल्म इंडस्ट्री के अभिनेता दर्शन थूगुदीप को बड़ा झटका देते हुए रेनुकास्वामी हत्याकांड में मिली उनकी हाई कोर्ट की जमानत रद्द कर दी है। 33 वर्षीय प्रशंसक रेनुकास्वामी की जून 2024 में कथित तौर पर अपहरण, बुरी तरह पिटाई और हत्या कर दी गई थी। आरोप है कि यह घटना अभिनेत्री पवित्रा गौड़ा पर की गई आपत्तिजनक टिप्पणी के बाद हुई, जिसमें दर्शन, पवित्रा और 15 अन्य आरोपी हैं।

जस्टिस जेबी पारदीवाला और जस्टिस आर महादेवन की पीठ ने कहा कि हाई कोर्ट का जमानत आदेश “औपचारिक कार्रवाई” जैसा था और इससे मुकदमे पर नकारात्मक असर पड़ सकता है तथा गवाह प्रभावित हो सकते हैं। अदालत ने यह भी चेताया कि आरोपी को जेल में वीआईपी ट्रीटमेंट दिया गया तो संबंधित अधिकारियों पर तुरंत कार्रवाई होगी।

मामले में, रेनुकास्वामी का अपहरण चित्तरदुर्गा से कर बेंगलुरु के एक शेड में ले जाया गया, जहां उन्हें लकड़ी के डंडों से पीटा गया और बिजली के झटके दिए गए। मौत के बाद शव को नाले में फेंक दिया गया। पोस्टमॉर्टम में मौत का कारण “शॉक हेमरेज” पाया गया।

पीड़ित के पिता ने सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले का स्वागत करते हुए कहा कि इससे साबित हुआ है कि कोई भी अपराधी कानून से बच नहीं सकता।

ये भी पढ़ें: ट्रैफिक नियमों को तोड़ना अक्षय कुमार को पड़ा भारी, जब्त हुई लग्जरी कार

You may also like