मुंबई

बॉम्बे हाईकोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी, परिसर कराया गया खाली, जांच में जुटी पुलिस

बॉम्बे हाईकोर्ट
Image Source - Web

दिल्ली हाईकोर्ट में बम की सूचना के बाद अब बॉम्बे हाईकोर्ट को भी उड़ाने की धमकी मिली है। शुक्रवार को आई इस धमकी ने पूरे परिसर में अफरा-तफरी मचा दी। सुरक्षा एजेंसियों ने तुरंत कार्रवाई करते हुए हाईकोर्ट भवन को खाली कराया और पूरे इलाके को घेराबंदी कर जांच शुरू कर दी।

धमकी मिलते ही बढ़ाई गई सुरक्षा
रिपोर्ट्स के मुताबिक धमकी मिलते ही पुलिस और बम निरोधक दस्ता सक्रिय हो गया। अदालत के अंदर मौजूद सभी कर्मचारियों, वकीलों और लोगों को बाहर निकाल दिया गया। सुरक्षा कारणों से कोर्ट परिसर को पूरी तरह सील कर दिया गया है और तलाशी अभियान जारी है।

दिल्ली हाईकोर्ट में भी मिली थी ऐसी सूचना
कुछ ही दिन पहले दिल्ली हाईकोर्ट में भी बम की खबर से हड़कंप मच गया था। वहां भी सुरक्षा एजेंसियों ने पूरे परिसर को खाली कराकर गहन जांच की थी। लगातार दो बड़े हाईकोर्ट्स को मिली धमकी ने सुरक्षा एजेंसियों की चिंता बढ़ा दी है।

अलर्ट पर एजेंसियां
सूत्रों के अनुसार, धमकी की जानकारी मिलते ही खुफिया एजेंसियां भी अलर्ट हो गई हैं। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है कि धमकी कहां से आई और इसके पीछे किसका हाथ हो सकता है। फिलहाल प्रारंभिक स्तर पर इसे गंभीरता से लेते हुए हर कोने की तलाशी की जा रही है।

ये मामला संवेदनशील होने के कारण प्रशासन कोई जोखिम उठाने के मूड में नहीं है। हाईकोर्ट की सुरक्षा को और मजबूत कर दिया गया है।

ये भी पढ़ें: मुंबई के इस इलाके में पतंगबाजी पर लगी रोक, सुरक्षा कारणों से प्रशासन का फैसला

You may also like