मुंबई

मुंबई को फिर मिली बड़ी धमकी: 400 किलो RDX और ह्यूमन बॉम्ब ब्लास्ट का किया गया है जिक्र

मुंबई
Image Source - Web

मुंबई, जिसे देश की आर्थिक राजधानी कहा जाता है, एक बार फिर आतंक की धमकी के साए में आ गई है। इस बार धमकी पहले से कहीं ज्यादा खतरनाक बताई जा रही है। दावा किया गया है कि पाकिस्तान से आए 14 आतंकवादी 400 किलो आरडीएक्स के साथ शहर को दहलाने की तैयारी में हैं।

व्हाट्सएप पर मिला धमकी भरा मैसेज
ये धमकी मुंबई ट्रैफिक पुलिस के आधिकारिक व्हाट्सएप नंबर पर भेजी गई। संदेश में लिखा गया है कि 34 गाड़ियों में ह्यूमन बॉम्ब लगाए गए हैं और विस्फोट के बाद पूरा शहर हिल जाएगा। इसमें ‘लश्कर-ए-जिहादी’ नामक संगठन का भी उल्लेख है।

1 करोड़ लोगों की जान का दावा
मैसेज में बेहद डरावना दावा किया गया है – 400 किलो आरडीएक्स के ब्लास्ट से करीब एक करोड़ लोगों की मौत हो जाएगी। इस चेतावनी के बाद पुलिस ने तुरंत हाई अलर्ट जारी कर दिया है और सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है।

पहले भी मिल चुकी हैं धमकियां
मुंबई में धमकी का ये पहला मामला नहीं है।

  • दो हफ्ते पहले वारली के फोर सीजन होटल में ब्लास्ट की चेतावनी दी गई थी।

  • 14 अगस्त को पुलिस को कॉल कर बताया गया था कि ट्रेन में बम रखा गया है, हालांकि जांच में कुछ नहीं मिला।

  • 26 जुलाई को छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस (CSMT) को उड़ाने की धमकी दी गई थी। उस समय भी पुलिस ने व्यापक जांच की थी, लेकिन कोई संदिग्ध वस्तु बरामद नहीं हुई।

पुलिस की सतर्कता और जांच
अनंत चतुर्दशी जैसे बड़े त्योहार के मौके पर मिली ये धमकी और भी गंभीर मानी जा रही है। पुलिस ने सभी संबंधित एजेंसियों के साथ समन्वय बढ़ा दिया है और शहर के प्रमुख इलाकों में सुरक्षा जांच तेज कर दी है।

मुंबई कई बार ऐसे झूठे अलर्ट झेल चुकी है, लेकिन इस बार धमकी का लहजा और विवरण दोनों ही चिंताजनक हैं। पुलिस फिलहाल हर एंगल से जांच कर रही है ताकि शहरवासियों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।

ये भी पढ़ें: Cyber Fraud in Chhatrapati Sambhajinagar: छत्रपति संभाजीनगर में 72 साल के बुजुर्ग से AI के जरिए 46 लाख की ठगी

You may also like