Mumbai: ये खबर पिछले महीने 15 जुलाई की है, लेकिन हैरान करने वाली है। दरअसल मुंबई के गोरेगांव स्थित आरे कॉलोनी में एक ऐसा हत्याकांड सामने आया है जिसने सभी को झकझोर कर रख दिया। यहां एक महिला ने अपने प्रेमी की मदद से अपने ही पति की बेरहमी से हत्या कर दी। घायल पति को इलाज तक न मिल पाया और वो तड़प-तड़प कर दम तोड़ गया।
मृतक की पहचान 35 वर्षीय भरत अहिरे के रूप में हुई है, जो मेकअप आर्टिस्ट के तौर पर काम करता था। पुलिस ने हत्या की साजिश रचने वाली उसकी पत्नी राजश्री अहिरे को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि उसका प्रेमी चंद्रशेखर और एक अन्य आरोपी फरार हैं। पुलिस दोनों की तलाश में जुटी है।
प्रेम-प्रसंग बना हत्या की वजह
पुलिस के मुताबिक, राजश्री और चंद्रशेखर के बीच चल रहे प्रेम-प्रसंग के चलते ये खून हुआ। पिछले महीने भरत और राजश्री के बीच इसी मुद्दे को लेकर जमकर झगड़ा हुआ था। भरत ने चंद्रशेखर को आरे कॉलोनी के एक सार्वजनिक शौचालय के पास मिलने के लिए बुलाया।
15 जुलाई की रात चंद्रशेखर अपने साथी “रंगा” के साथ वहां पहुंचा। बात इतनी बढ़ी कि हाथापाई शुरू हो गई। चंद्रशेखर ने भरत के सीने और पेट पर बेरहमी से मुक्के-लात बरसाए, जबकि ‘रंगा’ ने पीछे से उसे पकड़ रखा था। हैरानी की बात ये रही कि वहां मौजूद पत्नी राजश्री ने न तो अपने पति को बचाने की कोशिश की और न ही पुलिस को बुलाया।
तीन दिन तक तड़पता रहा घायल पति
स्थानीय लोग इकट्ठा होने लगे तो आरोपी मौके से भाग निकले। घायल भरत को अस्पताल ले जाने के बजाय राजश्री उसे घर ले आई और तीन दिनों तक कोई इलाज नहीं कराया। आखिरकार 5 अगस्त को इलाज के दौरान भरत की मौत हो गई।
बेटी ने खोला सारा सच
इस दंपति के तीन बच्चे हैं – 13, 5 और 3 साल के। पिता की हालत बिगड़ती देख बड़ी बेटी ने रिश्तेदारों को फोन कर जानकारी दी। जब भरत की भाभी ने राजश्री से पूछा, तो उसने झूठ बोल दिया कि भरत का दोपहिया वाहन से एक्सीडेंट हुआ है। अस्पताल में भी राजश्री यही कहानी दोहराती रही और दबाव में भरत ने भी हां में हां मिलाई।
लेकिन पुलिस को उनके बयानों में गड़बड़ी लगी। जब भरत की 13 वर्षीय बेटी से पूछताछ की गई तो उसने बताया कि उसके पिता की पिटाई की गई थी और मां सिर्फ खड़ी देख रही थी। इस खुलासे के बाद पूरा सच सामने आ गया।
फिलहाल पुलिस ने राजश्री को गिरफ्तार कर लिया है और फरार चंद्रशेखर व ‘रंगा’ की तलाश जारी है।
ये भी पढ़ें: यूपी में मां ने 32 साल के बेटे को उतारा मौत के घाट, बोली – हत्या नहीं, वध किया है, कारण जान हो जाएंगे हैरान