महाराष्ट्र

नेपाल का जिक्र करके संजय राउत ने किया पीएम मोदी को सावधान, ट्वीट ने छेड़ा विवाद

नेपाल

नेपाल इन दिनों राजनीतिक अस्थिरता के दौर से गुजर रहा है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर बैन और भ्रष्टाचार के खिलाफ भड़के हिंसक प्रदर्शनों ने प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली को पद छोड़ने पर मजबूर कर दिया। मंगलवार को उन्होंने अपने इस्तीफे की घोषणा की और इसी के साथ पड़ोसी देश में उथल-पुथल और बढ़ गई।

 राउत का ट्वीट और शुरू हुआ नया विवाद
नेपाल की आगजनी और विरोध प्रदर्शनों का वीडियो शेयर करते हुए शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) के सांसद संजय राउत ने लिखा, “नेपाल टुडे… ये स्थिति किसी भी देश में पैदा हो सकती है। सावधान! भारत माता की जय, वंदे मातरम्।”

इस ट्वीट में उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी को भी टैग किया, जिससे राजनीतिक हलकों में अटकलें तेज हो गईं।

सोशल मीडिया पर छिड़ी बहस
राउत के इस बयान पर सोशल मीडिया दो हिस्सों में बंट गया। कुछ यूजर्स ने उनकी चेतावनी को गंभीरता से लिया तो कई ने उन पर जमकर निशाना साधा।

  • एक यूजर ने लिखा: “ऐसी स्थिति तो महाराष्ट्र में भी आई थी, जब एक नेता के खिलाफ उसके ही मंत्रियों ने बगावत कर दी थी।”

  • यूपी बीजेपी के एक नेता ने तीखा जवाब देते हुए कहा: “हम नेपाल नहीं हैं… पलटवार का जवाब बांस से देंगे।”

  • वहीं आलोक रंजन नामक यूजर ने पूछा: “ये चेतावनी है, षड्यंत्र है या धमकी? चुनाव नहीं जीत पा रहे तो ऐसे हथकंडे क्यों?”

  • एक अन्य यूजर ने लिखा: “भारत को श्रीलंका या नेपाल समझ रखा है क्या? यहां हालात पलभर में बदल जाएंगे।”

नेपाल से सबक या राजनीति का हथियार?
नेपाल का ये संकट सिर्फ पड़ोसी देश की समस्या नहीं है, बल्कि भारत में भी राजनीतिक विमर्श का मुद्दा बन चुका है। सवाल ये है कि क्या विपक्ष नेपाल के हालात को उदाहरण बनाकर सरकार पर निशाना साध रहा है, या फिर ये केवल एक राजनीतिक रणनीति है?

फिलहाल, नेपाल के हालात और राउत का बयान दोनों ही सोशल मीडिया और राजनीतिक गलियारों में चर्चा का विषय बने हुए हैं।

ये भी पढ़ें: नेपाल में Gen-Z के आंदोलन के आगे झुकी सरकार, इस्तीफों की झड़ी के बाद पीएम ओली ने भी छोड़ी कुर्सी

You may also like