फिल्ममेकर विवेक अग्निहोत्री का नाम पिछले कुछ वर्षों से उन फिल्मों से जुड़ा है जो देश की संवेदनशील और विवादित घटनाओं को पर्दे पर लाती हैं। उनकी फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ ने दर्शकों को झकझोर दिया था और बॉक्स ऑफिस पर भी ऐतिहासिक सफलता हासिल की थी। लेकिन उनकी ताज़ा पेशकश ‘द बंगाल फाइल्स’ वो प्रभाव नहीं छोड़ पा रही है, जिसकी उम्मीद निर्देशक और फिल्म से जुड़े लोग कर रहे थे।
पहले वीकेंड की बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट
फिल्म को लेकर शुरुआत में जबरदस्त हाइप बनी थी, लेकिन थिएटर्स में इसका असर देखने को नहीं मिला। ओपनिंग डे पर ‘द बंगाल फाइल्स’ ने सिर्फ 1.75 करोड़ रुपये की कमाई की। दूसरे दिन आंकड़ा बढ़कर 2.15 करोड़ रुपये पर पहुंचा और तीसरे दिन ये महज 2.75 करोड़ रुपये तक सिमट गया।
इस तरह पहले वीकेंड का कुल कलेक्शन केवल 6.65 करोड़ रुपये रहा। जबकि फिल्म का बजट करीब 35 से 50 करोड़ रुपये बताया जा रहा है। साफ है कि फिल्म अपने खर्च की भरपाई से भी अभी काफी दूर है।
‘द कश्मीर फाइल्स’ की सफलता से तुलना
विवेक अग्निहोत्री की ‘द कश्मीर फाइल्स’ (2022) को दर्शकों ने हाथों-हाथ लिया था। फिल्म ने सिनेमाघरों में भावनात्मक माहौल बना दिया था। बॉक्स ऑफिस पर इसने सिर्फ भारत में 295 करोड़ रुपये की कमाई की थी, जबकि वर्ल्डवाइड कलेक्शन 341 करोड़ रुपये तक पहुंच गया था। खास बात ये है कि महज 15 करोड़ रुपये के बजट में बनी इस फिल्म ने अपने खर्च का 22 गुना ज्यादा मुनाफा कमाया था।
पहले वीकेंड पर ही ‘द कश्मीर फाइल्स’ ने 27.15 करोड़ रुपये जुटा लिए थे, जो मौजूदा फिल्म ‘द बंगाल फाइल्स’ के आंकड़ों से कई गुना ज्यादा है।
क्या फ्लॉप की राह पर है ‘द बंगाल फाइल्स’?
फिल्म की धीमी शुरुआत ने इस पर फ्लॉप का खतरा मंडरा दिया है। विवेक अग्निहोत्री ने भले ही ये दावा किया था कि बंगाल में रिलीज न होने के बावजूद फिल्म अन्य राज्यों में अच्छा प्रदर्शन करेगी, लेकिन शुरुआती कलेक्शन उनकी उम्मीदों को तोड़ते नजर आ रहे हैं।
अब सवाल ये है कि आने वाले हफ्तों में ‘द बंगाल फाइल्स’ दर्शकों को सिनेमाघरों तक खींच पाएगी या फिर ये फिल्म विवेक अग्निहोत्री के करियर की सबसे बड़ी निराशाओं में से एक बनकर रह जाएगी।
ये भी पढ़ें: बॉलीवुड के इस डायरेक्टर ने सलमान खान को बताया गुंडा, लगाए कई गंभीर आरोप