Dilip Suicide Note on Pants: फर्रुखाबाद के मऊदरवाजा थाना क्षेत्र के गुतासी गांव में 25 साल के दिलीप राजपूत ने 14 जुलाई 2025 की रात अपने कमरे में धोती से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। उसने अपनी सफेद पैंट पर नीली स्याही से सुसाइड नोट लिखा, जिसमें ससुराल वालों और पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए। दिलीप ने अपनी पत्नी के पिता बनवारी लाल, भाई राजू, बहनोई रजनेश राजपूत और दो सिपाहियों, यशवंत यादव और महेश उपाध्याय, पर प्रताड़ना और रिश्वत मांगने का इल्जाम लगाया।
दो दिन पहले दिलीप और उसकी पत्नी के बीच झगड़ा हुआ था। पत्नी ने थाने में शिकायत की कि दिलीप ने शराब पीकर उसे मारा। पुलिस ने दिलीप को थाने बुलाया, जहां उसकी पत्नी के रिश्तेदार भी पहुंचे। दिलीप ने सुसाइड नोट में लिखा कि पुलिस ने उससे मामले को रफा-दफा करने के लिए 50 हजार रुपये मांगे। जब उसने मना किया, तो उसे पीटा गया। आखिरकार 40 हजार रुपये में समझौता हुआ और उसे छोड़ दिया गया।
घर पहुंचने के बाद दिलीप इस अपमान को बर्दाश्त नहीं कर सका। उसने अपनी पैंट पर सारी बातें लिखीं और फांसी लगा ली। मंगलवार सुबह जब परिवार वालों ने उसका शव देखा, तो हंगामा मच गया। दिलीप के पिता राम रहीश ने पुलिस को तहरीर दी। पुलिस ने दो सिपाहियों और ससुराल के तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया। दोनों सिपाहियों को लाइन हाजिर कर दिया गया। पुलिस अधीक्षक आरती सिंह ने कहा कि मामले की जांच चल रही है और दोषियों पर सख्त कार्रवाई होगी।
#DilipSuicide #FarrukhabadCrime #PoliceHarassment #SuicideNote #InLawAbuse
ये भी पढ़ें: आज का राशिफल: कार्यक्षेत्र में सफलता और रिश्तों में मधुरता के लिए ज्योतिष सलाह