GST scam: मुंबई में सेंट्रल गुड्स एंड सर्विसेज टैक्स (CGST) विभाग ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एक कंपनी के वित्त प्रमुख को गिरफ्तार किया है। अधिकारियों के मुताबिक, कंपनी पर ₹492 करोड़ की कर योग्य सेवाओं की आपूर्ति करने और बिना कोई टैक्स चालान जारी किए लगभग ₹88 करोड़ की जीएसटी चोरी करने का आरोप है।
अधिकारियों ने मंगलवार को बताया कि फूडलिंक एफएंडबी होल्डिंग्स इंडिया, मुंबई ने ₹492 करोड़ की कर योग्य सेवाओं (taxable services) की आपूर्ति बिना किसी टैक्स चालान (tax invoice) के की, और इस तरह केंद्रीय वस्तु एवं सेवा कर अधिनियम, 2017 (Central Goods and Services Tax Act, 2017) के तहत अपराध किया।
सीजीएसटी अधिनियम के अनुसार, यदि कर राशि ₹5 करोड़ से अधिक है, तो बिना कर चालान जारी किए वस्तुओं और सेवाओं की आपूर्ति एक संज्ञेय और गैर-जमानती अपराध है। इस मामले में पहली गिरफ्तारी दिसंबर 2023 में हुई थी, जब कंपनी के वित्त नियंत्रक (finance controller) ने अवैध हस्तांतरण और नकद जमा करने में अपनी भूमिका स्वीकार की थी।
ये भी पढ़ें: ₹10 करोड़ के धोखाधड़ी मामले में पुलिस की निष्क्रियता पर कोर्ट ने भेजा नोटिस
बाद में आरोपी को अहमदाबाद, गुजरात से गिरफ्तार किया गया और स्थानीय मजिस्ट्रेट अदालत में पेश किया गया। मजिस्ट्रेट ने आरोपी की ट्रांजिट रिमांड दे दी। इसके बाद आरोपी को क्षेत्राधिकार मजिस्ट्रेट (jurisdictional magistrate) के सामने पेश किया गया, जिन्होंने उसे 12 मार्च तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया।
जानराकी हो कि पिछले महीने, सीजीएसटी पालघर कमिश्नरेट, मुंबई जोन के जांच दल ने एक फर्जी चालान रैकेट का भंडाफोड़ किया था, जिसमें ₹11.61 करोड़ के इनपुट टैक्स क्रेडिट का लाभ उठाने और उसे पास करने का मामला सामने आया था। इस मामले में एक निजी कंपनी के निदेशक को गिरफ्तार किया गया था।
ये भी पढ़ें: बॉम्बे हाईकोर्ट ने विवेक ओबेरॉय के पूर्व बिजनेस पार्टनर को दी जमानत