खेल

भारतीय फुटबॉल टीम के कप्तान सुनील छेत्री ने की संन्यास की घोषणा!

सुनील छेत्री
Image Source - Web

भारतीय फुटबॉल टीम के कप्तान सुनील छेत्री ने 16 मई, 2024 को अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल से संन्यास लेने की घोषणा कर दी है।

ये घोषणा उन्होंने सोशल मीडिया पर एक भावुक वीडियो मैसेज के माध्यम से की। सुनील ने करीब 9 मिनट 51 सेकेंड के वीडियो में अपने रिटायरमेंट के फैसले के बारे में लोगों को जानकारी दी है। उन्होंने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर जो वीडियो शेयर किया है, उसमें उन्होंने लिखा है कि, “मैं आपसे कुछ कहना चाहता हूं”

वो 6 जून को कुवैत के खिलाफ फीफा विश्व कप क्वालीफायर मैच के बाद इंटरनेशनल फुटबॉल से संन्यास ले लेंगे। ये मैच कोलकाता के साल्ट लेक स्टेडियम में खेला जाएगा।

जानकारी हो कि 39 साल के सुनील छेत्री ने साल 2005 में अपने फुटबॉल करियर की शुरुआत की थी। उन्होंने भारत को कई महत्वपूर्ण मैचों में जीत दिलाने का काम किया है।

छेत्री को व्यापक रूप से भारत के अब तक के सबसे महान फुटबॉल खिलाड़ी के रूप में माना जाता है। उनके संन्यास से भारतीय फुटबॉल में एक युग का अंत होगा।

ये भी पढ़ें: जोकोविच को बड़ा झटका, इटैलियन ओपन से हुए बाहर

You may also like

More in खेल