NEET UG Exam Result 2024: नीट यूजी 2024 की परीक्षा को लेकर जो विवाद शुरू हुआ है वो थमने का नाम नहीं ले रहा है। इसी बीच इस मामले में दायर याचिका पर सुनवाई करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने परिणामों के आधार पर होने वाली काउंसलिंग पर रोक लगाने से इनकार कर दिया है।
याचिकाकर्ता ने अपने दलील में कहा है कि इस पूरे मामले में किसी तरह की कोई पारदर्शिता नहीं बरती गई है और इसे लेकर हमें जवाब चाहिए। इसपर कोर्ट का कहना था कि हम NTA से नोटिस जारी कर जवाब मांगते हैं और मामले की अगली सुनवाई 8 जुलाई को की जाएगी।
दरअसल याचिकाकर्ता ने सुप्रीम कोर्ट में अपने दायर याचिका में मांग की है कि NEET का जो रिजल्ट घोषित हुआ है उसे रद्द किया जाए और फिर से परीक्षा ली जाए। यही नहीं 4 जून को जो परिणाम आए हैं उसपर होने वाले काउंसलिंग को रोका जाए।
छात्रों का क्या आरोप है?
दरअसल 4 जून को नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने नीट यूजी-2024 के परीक्षा परिणाम को घोषित किया था, जिसमें 67 छात्र टॉपर रहे। ऐसे में छात्रों का आरोप है कि व्यापक स्तर पर रिजल्ट में गड़बड़ी हुई है। आरोप लगाने वाले छात्रों का ये भी कहना है कि टॉपर 67 छात्रों में से 7 ऐसे छात्र हैं, जो हरियाणा के एक ही सेंटर से आते हैं। इस मामले को लेकर कांग्रेस सहित अन्य विपक्षी दलों ने सरकार को घेरने का काम किया है।
कांग्रेस का क्या कहना है?
कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश का कहना है कि इस साल पहले तो पेपर लीक होने की बात सामने आई थी, लेकिन उसे दबा दिया गया। अब मेडिकल परीक्षा नीट के कई परीक्षार्थियों ने छात्रों के अंक बढाए जाने का आरोप लगाया है। तो वहीं कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे का कहना था कि धांधली, भ्रष्टाचार और पेपर लीक समेत परीक्षाओं का अभिन्न अंग बन गई है। ये सब छात्रों के भविष्य के लिए बिल्कुल भी सही नहीं है। वैसे इस पूरे मामले पर आपका क्या कहना है, हमें कमेंट कर बताएं।
ये भी पढ़ें: मणिपुर में CM के काफिले पर हमला, 2 सुरक्षाकर्मी घायल, काफिले में नहीं थे मुख्यमंत्री