Sonia Gandhi Birthday: कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी जी आज अपना 77वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रही हैं. ऐसे में उन्हें देश से लेकर विदेशों तक की बड़ी-बड़ी हस्तियां शुभकामनाएं दे रही हैं. लेकिन सबसे ज्यादा जिनके द्वारा दी गई शुभकामना की चर्चा हो रही है, वो हैं भारत देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी. सोनिया गांधी के लिए किया गया पीएम का पोस्ट सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.
भारतीय राजनीति के सबसे बड़े चेहरों में से एक हैं सोनिया गांधी. ऐसे में आज, यानी कि 9 दिसंबर को जब उनका 77वां जन्मदिन है, तो क्या आम क्या खास, हर कोई उन्हें बर्थडे विश कर रहा है और उनकी अच्छी जिंदगी की कामना कर रहा है. 9 दिसंबर 1946 को इटली में जन्मी सोनिया गांधी ने गांधी परिवार के वंशज राजीव गांधी जी से शादी की थी, जिसके बाद उनकी जिंदगी पूरी तरह से बदल गई. पहले तो वो राजनीति से काफी दूर रहती थीं, लेकिन किस्मत ने उन्हें राजनीति का चमकता सितारा बना दिया. लंबे समय तक उन्होंने कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष का पद संभाला. लेकिन स्वास्थ्य से जुड़ी समस्याओं के कारण उन्होंने पिछले कुछ सालों से राजनीति से खुद को दूर कर लिया है. फिलहाल उनके बेटे राहुल गांधी और प्रियंका गांधी वाड्रा कांग्रेस पार्टी में महत्वपूर्ण रोल प्ले कर रहे हैं.
पीएम मोदी ने किया बर्थडे विश
हर कार्य में सक्रिय रहने वाले देश के पीएम मोदी ने सनिया गांधी के जन्म दिन पर उन्हें बधाई देते हुए X (पूर्व में ट्वीटर) पर पोस्ट करते हुए लिखा, “श्रीमती सोनिया गांधी जी को उनके जन्मदिन पर शुभकामनाएं. उन्हें लंबे और स्वस्थ जीवन का आशीर्वाद मिले.”
मल्लिकार्जुन खड़के ने अनोखे अंदाज में किया पोस्ट
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़के ने भी सोनिया गांधी को अपने अंदाज में बर्थडे विश किया है. उन्होंने भी ‘एक्स’ पर पोस्ट कर उन्हें बर्थडे तो विश किया ही, साथ ही कांग्रेस पार्टी की पूर्व अध्यक्ष को हाशिए पर पड़े लोगों के अधिकारों के लिए लड़ने वाली भी बताया. उन्होंने पोस्ट करते हुए लिखा कि, “कांग्रेस संसदीय दल की अध्यक्ष श्रीमती को जन्मदिन पर बधाई. हाशिए पर पड़े लोगों के अधिकारों की अथक वकालत करने वाली व साहस, धैर्य और निस्वार्थ बलिदान के साथ प्रतिकूल परिस्थितियों से जूझते हुए अत्यंत कृपा की प्रतीक रही हैं. मैं उनके लंबे और स्वस्थ जीवन की कामना करता हूं.”

President of India, Smt Droupadi Murmu presented the Lakshmipat Singhania – IIM Lucknow National Leadership Awards (Photo Credits: X)
इनके अलावा तमिननाडु के सीएम एम.के. स्टालिन ने भी सोनिया गांधी को जन्मदिन की बधाई दी है. उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा, “समर्पित जीवन की आदर्श कांग्रेस संसदीय दल की अध्यक्ष श्रीमती सोनिया गांधी को जन्मदिन की बधाई.” तमिलनाडु के सीएम ने लंबे व स्वस्थ जीवन की कामना की. सीएम स्टालिन ने विपक्षी गठबंधन को मजहबूत करने को लेकर सोनिया गांधी के योगदान के बारे में भी बात करते हुए लिखा, “उनकी गहरी दृष्टि और अनुभव का खजाना I.N.D.I.A को निरंकुश ताकतों से बचाने के हमारे एकजुट प्रयास में एक मार्गदर्शक प्रकाश बना रहे.” आखिरी बार तेलंगाना के सीएम रेवंत रेड्डी के शपथ ग्रहण समारोह में सोनिया गांधी को देखा गया था.
इन सबके अलावा कांग्रेस महासचिव के. सी. वेणुगोपाल सहित अन्य दिग्गज नेताओं ने भी कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी को उनके जन्मदिन पर बधाई दी है.
ये भी पढ़ें: Sharad Pawar ने मुझसे सरकार में शामिल होने को कहा, फिर पलट गए: Ajit Pawar