विदेश में नौकरी का लालच देकर लोगों को ठगने के मामले बढ़ते जा रहे हैं। मुंबई में भी ऐसा ही एक मामला सामने आया है, जहां 7 लोगों ने गुयाना में नौकरी पाने के लिए सरकारी दस्तावेजों की नकल करके बड़ा फर्जीवाड़ा करने की कोशिश की। हालांकि, कंपनी की सतर्कता से उनका प्लान फेल हो गया और अब पुलिस ने उनके खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
मुंबई की जानी-मानी कंस्ट्रक्शन कंपनी, अशोका बिल्डकॉन, सड़क, पुल आदि बनाने का काम करती है। उनके एक अधिकारी, अब्दुल शेख, को कंपनी के गुयाना प्रोजेक्ट से वॉट्सऐप पर कुछ कागज़ात मिले। इन दस्तावेजों में एक नियुक्ति पत्र (appointment letter) और गुयाना सरकार के गृह मंत्रालय से जुड़े कुछ लेटर भी थे। शेख को इन दस्तावेजों पर शक हुआ और उन्होंने गौर से जांच की तो पता चला कि सारे दस्तावेज जाली हैं।
शेख ने कंपनी को इस बारे में बताया और मामले की छानबीन शुरू हुई। नियुक्ति पत्र हिमाचल प्रदेश और हरियाणा के कुछ लड़कों – आसिम खान, लखविंदर, अंकित कुमार, प्रवीण, मंजीत सिंह, रोहित कुमार, और शिवम के नाम से जारी किए गए थे। कंपनी ने आगे पता लगाया तो मालूम हुआ कि ये सभी लोग इटिहाद एयरलाइंस से गुयाना जाने वाले हैं और इनकी टिकट मुंबई की एक ट्रैवल एजेंसी ने बुक की है।
कंपनी ने इस पूरे फर्जीवाड़े की शिकायत पुलिस में दर्ज कराई है। पुलिस ने सभी 7 आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी, जालसाजी और अन्य धाराओं में केस दर्ज किया है। इस तरह के फर्जीवाड़ों से बचने के लिए किसी भी एजेंट या कंपनी पर भरोसा करने से पहले पूरी तरह जांच-पड़ताल कर लें।