मुंबई यूनिवर्सिटी ने बड़ा घोटाला पकड़ा है! ऑनलाइन फर्जी गिरोह चल रहे हैं जो नकली मार्कशीट्स बनाकर लोगों को बेच रहे हैं। ये लोग सोशल मीडिया पर ऐड डालते हैं कि बिना एग्जाम दिए घर बैठे यूनिवर्सिटी की डिग्री ले लीजिए, बस थोड़े पैसे देने होंगे! बेचारे जो लालच में आ जाते हैं वो जाल में फंस जाते हैं।
ये पूरा मामला कैसे सामने आया? दरअसल, पुणे के एक बंदे ने फेसबुक पर एक ऐड देखा जिसमें लिखा था कि 10-12 हज़ार रुपये में एक ही दिन में घर बैठे मुंबई यूनिवर्सिटी की डिग्री पाएं! बेचारा फंस गया…उसने उनका नंबर मिलाया तो उन्होंने 2000 रुपये एडवांस मांगे। जैसे ही उसने पैसे दिए, उन्होंने व्हाट्सएप्प पर BSc सेमेस्टर VI की मार्कशीट भेज दी।
मगर ये मार्कशीट पूरी तरह से नकली निकली! मुंबई यूनिवर्सिटी ने फौरन जांच की और पाया कि ये फोटोशॉप जैसे सॉफ्टवेयर से बनाई गई है। उसपर पिछले एग्जाम डायरेक्टर के भी फर्ज़ी सिग्नेचर थे। यूनिवर्सिटी ने सख्त चेतावनी जारी करके लोगों से अपील की है कि कोई भी ऐसे फ्रॉड में ना फंसे। अब यूनिवर्सिटी पुलिस में भी शिकायत दर्ज कराने वाली है।
देखो भाई, पढ़ाई-लिखाई में कोई शॉर्टकट काम नहीं आता! ऐसे फर्ज़ीवाड़े से सिर्फ बदनामी होती है और पैसा भी जाता है। कई बार जो लोग ऐसी घटिया हरकतें करते हैं, वो पकड़े जाते हैं और उनके खिलाफ केस हो जाता है। दूसरी तरफ, जिनको फर्जी डिग्री मिलती है, उनकी भी नौकरी वगैरह खतरे में पड़ जाती है।
अक्सर स्टूडेंट्स ऐसे फर्ज़ीवाड़ों में फंसते हैं, क्योंकि उन्हें कम मेहनत में पास होने का लालच रहता है। या कभी किसी की मजबूरी होती है, जिसका ये लोग फायदा उठाते हैं। अगर आपको भी ऐसा कोई ऐड या ऑफर मिले, तो तुरंत यूनिवर्सिटी को रिपोर्ट करो, या फिर सीधे पुलिस में शिकायत दर्ज कराओ।