देश-विदेश

बिहार: पत्नी के साथ सांप लेकर अस्पताल पहुंचा पति, कहा- “डॉक्टर साहब, इसी ने काटा है, प्लीज बचा लीजिए”

बिहार, सांप

भागलपुर: बिहार के भागलपुर में एक अनोखा मामला सामने आया जब एक व्यक्ति अपनी पत्नी और उसे काटने वाले सांप को लेकर अस्पताल पहुंच गया। इस दृश्य ने अस्पताल के डॉक्टरों और कर्मचारियों को चौंका दिया।

कैसे हुआ यह सब?

भागलपुर जिले के सबौर इलाके के झुरखुरिया गांव में 29 साल की निशा अपने घर की सफाई कर रही थी। अचानक एक सांप ने उसे काट लिया। निशा ने तुरंत घरवालों को आवाज दी। जब निशा के पति राहुल कमरे में पहुंचे, तो निशा ने बताया कि सांप अभी भी कमरे में है। राहुल ने भगवान की तस्वीर के पीछे छिपे सांप को देखा और उसे डंडे से उठाकर एक बाल्टी में डाल दिया।

बिहार, सांप

तुरंत अस्पताल पहुंचने की कोशिश

निशा की हालत तेजी से बिगड़ रही थी और वह बेहोश होने लगी। घबराए राहुल ने निशा को अपनी बाइक पर बिठाया और सांप वाली बाल्टी को बाइक के हैंडल पर लटका लिया। वे तेजी से जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल पहुंचे।

अस्पताल में हड़कंप

अस्पताल पहुंचकर राहुल ने डॉक्टरों से कहा, “डॉक्टर साहब, इसी सांप ने मेरी पत्नी को काटा है, प्लीज बचा लीजिए।” डॉक्टरों ने सांप को दूर रखने को कहा और निशा का इलाज शुरू किया। इस दौरान, सांप देखने के लिए अस्पताल में लोगों की भीड़ लग गई।

फिलहाल खतरे से बाहर

डॉक्टरों ने बताया कि सांप संकरा प्रजाति का है। इसके विष के आधार पर निशा का इलाज किया गया। जहर का प्रभाव कम करने के लिए दवा दी गई और अब निशा की स्थिति खतरे से बाहर है। सांप को फिलहाल अस्पताल में ही रखा गया है।

इस घटना ने सभी को चौंका दिया और दिखाया कि संकट की घड़ी में एक पति अपनी पत्नी की जान बचाने के लिए क्या कुछ कर सकता है।

ये भी पढ़ें: IRS अधिकारी ने बदला अपना जेंडर: नए नाम पर केंद्र ने भी लगा दी मुहर, सिविल सर्विस इतिहास में हुआ ये पहली बार

You may also like