मनोरंजन

Divya Bharti-Sridevi: दिव्या भारती की मौत के बाद श्रीदेवी ने की थी ‘लाडला’ की शूटिंग, सेट पर घटी थी बेहद डरावनी घटना

Divya Bharti-Sridevi
Image Source - Web

Divya Bharti-Sridevi: कम फिल्मों से ही इंडस्ट्री में छा जाने वाली दिव्या भारती को लेकर आज भी ऐसी ऐसी खबरें सामने आती रहती हैं, जो लोगों को हैरान और परेशान कर देती है। आज हम आपको फिल्म ‘लाडला’ से जुड़ी एक ऐसी खबर बताएंगे, जिसे जानकर आपकी रूह कांप जाएगी।

Divya Bharti-Sridevi

Image Source – Instagram

ये तो आप जानते ही होंगे कि अनिल कपूर, रवीना टंडन और श्रीदेवी स्टारर फिल्म लाडला के लिए मेकर्स की पहली पसंद नहीं थीं श्रीदेवी, बल्कि पहले दिव्या भारती को कास्ट किया गया था, लेकिन बीच में ही उनकी अचानक मौत हो गई थी। हालांकि तब तक दिव्या भारती ने 80% फिल्म की शूटिंग कर ली थी।

Divya Bharti-Sridevi

Image Source – Instagram

अब जबकि दिव्या भारती की मौत हो गई, तो मेकर्स के सामने बड़ी चुनौती खड़ी हो गई कि वो करे तो करे क्या? लेकिन तभी उनके मन में श्रीदेवी का नाम आया, जो कई मामलों में दिव्या भारती से मेल खाती थीं। उनकी बड़ी-बड़ी आंखे, घने लहराते बाल, टैलेंट और कई कुछ। ऐसे में मेकर्स ने बिना देरी के श्रीदेवी को फिल्म का ऑफर दे दिया और कहानी सुनने के बाद उन्होंने ऑफर को एक्सेप्ट भी कर लिया। कुछ दिन के बाद फिर शुरुआत से फिल्म की शूटिंग स्टार्ट हुई।

Divya Bharti - Sridevi

Image Source – Web

कुछ शूटिंग होने का बाद जब मेकर्स ने फिल्म देखी तो, वो दंग रह गए। दिव्या भारती की तरह  ही श्रीदेवी भी कमाल का एक्टिंग कर रही थी। कहीं से किसी को दिव्या भारती की कमी नहीं फील हो रही हथी।

Divya Bharti-Sridevi

Image Source – Instagram

सेट पर हुआ था हैरान करने वाला वाकया

फिल्म से जुड़े लोगों ने बताया है कि जब फिल्म की शूटिंग के दौरान श्रीदेवी डायलॉग बोल रही थीं, तो वो वैसे ही बोल रही थीं, जैसे कि दिव्या भारती। लोगों को अजीब तरीके से श्रीदेवी में दिव्या भारती की झलक दिख रही थी। बताया जा रहा है कि जब श्रीदेवी ने फिल्म के लिए हां कही थी, तो उन्होंने एक्रिप्ट में कुछ चेंजेज करवाए थे, लेकिन शूटिंग के दौरान वो वही डायलॉग बोल रही थीं, जो दिव्या भारती ने बोले थे। इस घटना ने सेट पर मौजूद को स्टार रवीना टंडन सहित हर किसी को हैरान कर दिया था।

Divya Bharti-Sridevi

Image Source – Instagram

यही नहीं, सबको और ज्यादा हैरानी तो तब हो गई थी, जब एक सीन की शूटिंग के दौरान डायलॉग बोलते हुए श्रीदेवी भी वहीं अटक रही थीं, जहां दिव्या भारती अटक रही थीं। दिव्या भारती को भी उस लाइन को कंप्लीट करने के लिए कई रीटेक देने पड़े थे और श्रीदेवी के साथ भी सेम ही हुआ था। ऐसे में सेट पर मौजूद हर कोई काफी डर गया था। तब शक्ति कपूर ने सबसे गायत्री मंत्र का जाप करने के लिए कहा था। इस बात का खुलासा एस इंटरव्यू के दौरान रवीना टंडन ने किया था।

Divya Bharti-Sridevi

Image Source – Instagram

वैसे कई ऐसी बाते थीं, जो श्रीदेवी और दिव्या भारती के बीच समान थी। कहते हैं कि दोनों की किस्मत भी कई मायनों में एक जैसी थी। दिव्या भारती की मौत भी एक दुर्घटना की तरह हुई और श्रीदेवी की मौत भी एक दुर्घटना की तरह ही हुई थी। वैसे इसपर आपका क्या सोचना है, हमें कमेंट कर जरूर बताएं।

ये भी पढ़ें: अजय देवगन का रूह कंपा देने वाला खुलासा! 10-12 सालों में कई बार पैरानॉर्मल एक्टिविटीज से जूझ चुके हैं एक्टर

You may also like