देश-विदेश

उत्तराखंड के पिथौरागढ़ के पास महसूस किए गए भूकंप के झटके, 4.0 थी तीव्रता

उत्तराखंड में सोमवार सुबह भूकंप के झटके महसूस किये गए. उत्तराखंड के पिथौरागढ़ में आए भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 4.0 मापी गई.  जिसके बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया. हालांकि इस घटना से अभी तक किसी प्रकार के नुकसान की कोई खबर नहीं है. पिछले कुछ दिनों में इस इलाके में कई बार भूकंप के झटके महसूस हुए हैं, जिसे लेकर लोग काफी  परेशान है. बता दें कि इससे पहले भी 5 अक्टूबर को उत्तराखंड के उत्तरकाशी में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए थे. उत्तरकाशी में सुबह करीब चार बजे के आसपास धरती हिलने लगी थी. उस वक्त लोग गहरी नींद में थे. उस वक्त 3.2 की तीव्रता का भूकंप आया था. ऐसे में लोगों के ज्यादा पता तो नहीं चल पाया, लेकिन पिछले कुछ दिनों में इस क्षेत्र में कई बार भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं, जिसके वैज्ञानिकों को चिंता में डाल दिया है.


नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी (NCS) के मुताबिक, भूकंप का केंद्र पिथौरागढ़ से 48 किमी उत्तर पूर्व में स्थित था. यह सुबह 9.11 बजे हुआ. बता दें कि रविवार को हरियाणा के फरीदाबाद से नौ किलोमीटर दूर 3.1 तीव्रता का भूकंप आने के बाद दिल्ली और उसके आसपास के इलाकों में झटके महसूस किए गए थे.

You may also like