Fighter Teaser: बॉलीवुड की मस्तानी दीपिका पादुकोण और चॉकलेट बॉय ऋतिक रोशन के फैन्स इनकी आगामी फिल्म ‘फाइटर’ Fighter के लिए बेहद उत्सुक हैं. और हों भी क्यों ना, दीपिका और ऋतिक की दमदार केमेस्ट्री पहली बार बड़े परदे पर नज़र आएगी. फिल्ममेकर्स ने फैन्स कि उत्सुकता को देखते हुए आज फिल्म का टीज़र ज़ारी किया है.
टीज़र में दीपिका, ऋतिक और अनिल कपूर दमदार किरदारों में नज़र आ रहे हैं. फाइटर Fighter जेट के गजब एक्शन सीन्स के साथ टीज़र में दीपिका और ऋतिक के ज़बर्दस्त रोमांटिक सीन्स की झलकियाँ भी नज़र आई हैं. इन सीन्स ने सोशल मीडिया का पारा बढ़ा दिया है. फैन्स और क्रिटिक्स को फिल्म का टीज़र खूब पसंद आ रहा है, खासतौर पर वह सीन जिसमें रितिक भारतीय झंडा लहराते हुए जेट से बाहर आते हैं. यही वजह है कि टीज़र रिलीज के बाद केवल 7 घंटों में ही Youtube पर 2.4 मिलियन व्यूज मिल चुके हैं.

Representational Image (Photo Credits: Web
बता दें कि फाइटर भारत की पहली एयर एक्शन 3D फिल्म है और गणतंत्र दिवस पर बड़े पैमाने पर रिलीज हो रही है. ममता आनंद, रेमन चिब, अंकु पांडे, केविन वाज़ और अजीत अंधारे द्वारा निर्मित यह फिल्म 25 जनवरी 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी. ‘पठान ‘की भारी सफलता के बाद यह सिद्धार्थ की अगली फिल्म है.

Representational Image (Photo Credits: Web)
फिल्म में अनिल कपूर, करण सिंह ग्रोवर और अक्षय ओबेरॉय भी अहम भूमिकाओं में नज़र आयेंगे.