महाराष्ट्र

Kolhapur Corporators Join BJP: कोल्हापुर में बीजेपी की बाढ़! सैकड़ों कार्यकर्ता छोड़कर आए, विपक्ष सदमे में!

Kolhapur Corporators Join BJP: कोल्हापुर में बीजेपी की बाढ़! सैकड़ों कार्यकर्ता छोड़कर आए, विपक्ष सदमे में!

Kolhapur Corporators Join BJP: महाराष्ट्र की सियासत में 15 जुलाई 2025 को बड़ा उलटफेर हुआ, जब कोल्हापुर और नासिक में कई बड़े नेता और सैकड़ों कार्यकर्ता बीजेपी और अजित पवार की राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकां) में शामिल हो गए। स्थानीय निकाय चुनाव से पहले यह विपक्षी गठबंधन महाविकास आघाड़ी के लिए बड़ा झटका है। कोल्हापुर में कांग्रेस के पूर्व पार्षद दिलीप पवार, सरस्वती पवार, राकांपा के पूर्व पार्षद उत्तम कोराणे और कई अन्य बड़े नाम बीजेपी में शामिल हुए। इनमें श्रीगोंदा तालुका के क्रय-विक्रय संघ के अध्यक्ष सुभाषराव कलाणे, बेलवंडी के पूर्व सरपंच उत्तमराव डाके और तांडली दुमला के सरपंच संजय निगड़े भी हैं।

नासिक में कांग्रेस के युवा नेता वैभव ठाकुर ने सैकड़ों समर्थकों के साथ के.सी. कॉलेज सभागृह में अजित पवार की राकां में प्रवेश किया। इस मौके पर उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने कहा कि उनकी पार्टी विकास को सबसे ऊपर रखती है। उन्होंने नासिक की जनता का शुक्रिया अदा करते हुए कहा कि वह कभी नहीं भूलेंगे कि नासिक ने उनकी पार्टी को सभी विधानसभा सीटें जिताई थीं। अजित पवार ने यह भी कहा कि उनकी पार्टी हमेशा पिछड़े वर्ग, आदिवासी, ओबीसी और बहुजन समाज को सत्ता में हिस्सेदारी देती है।

कोल्हापुर में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष रविंद्र चव्हाण की मौजूदगी में शिवसेना (यूबीटी) के चंद्रपुर जिले के प्रमुख रवींद्र शिंदे भी अपने समर्थकों के साथ बीजेपी में शामिल हुए। इस कार्यक्रम में उच्च तंत्रशिक्षण मंत्री चंद्रकांत पाटील, सांसद धनंजय महाडिक और कई बड़े नेता मौजूद थे। बीजेपी में शामिल होने वालों में पूर्व सरपंच, उपसरपंच और ग्राम पंचायत सदस्य जैसे देवीदास भोस, संतोष हराल और तुषार धावड़े भी थे।

यह बड़ा पलायन स्थानीय निकाय चुनाव से ठीक पहले हुआ है, जिसने विपक्षी दलों को सकते में डाल दिया। अजित पवार और बीजेपी की इस रणनीति ने महाराष्ट्र की सियासत में नया मोड़ ला दिया है।

#BJPJoining #MaharashtraPolitics #KolhapurNews #AjitPawar #UBTSetback

ये भी पढ़ें: Solapur Kiran Sawant Murder Case: सोलापुर में सनसनी! जिसकी हत्या का इल्जाम, वो प्रेमी संग जिंदा मिली!

You may also like