रिपोर्टर – राम कुमार गुप्ता
Mumbai Crime News: मुंबई के बोरीवली पुलिस ने 3 ऐसे शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है। जिसके ऊपर मुंबई, ठाणे, पालघर में लगभग 36 चोरी और ठगी के मामले दर्ज हैं। इन चोरों के पास से 10 बाइक और स्कूटी बरामद की गई है, जिसकी किमत लगभग 5 लाख 35 हज़ार रुपये बताई जा रही है।
दरअसल 17 फरवरी की रात बोरीवली पोलिस स्टेशन की डिटेक्शन टीम के अधिकारी पुलिस उपनिरीक्षक इंद्रजीत पाटील की निगरानी में गश्त कर रहे थे। पुलिस की टीम को रात 3 बजे के आसपास 3 आरोपी चोरी करने के इरादे से घूमते दिखाई दिए। पुलिस ने तीनो से पूछताछ करने की कोशिश की तो तीनों भागने लगे।
इसके बाद पुलिस ने मिलिंद मनोहर सावंत (29), अरविंद राजेन्द्र गडकरी (28) को पकड़ लिया, लेकिन यश दीपक कोठारी (22) मौके से फरार हो गया। दोनों आरोपियों की पड़ताल के बाद पुलिस ने फरार आरोपी यस दीपक कोठारी को भी गिरफ्तार कर लिया।
गिरफ्तार दोनों आरोपी मिलिंद और अरविंद कांदीवली पश्चिम रेणूका नगर के रहने वाले हैं। इन तीनों में से मिलिंद मनोहर सावंत के ऊपर 19 चोरी के मामले दर्ज हैं, जबकि अरविंद राजेन्द्र गडकरी के खिलाफ 3 मामले और यश दीपक कोठारी के ऊपर 14 मामले चोरी के दर्ज है।
इन तीनों आरोपीयो के पास से कुरार, दिंडोशी, वाकोला, बोरीवली, कस्तूरबा, एमआईडीसी, विक्रोली पुलिस स्टेशन के 10 चोरी के मोटर साइकिल बरामद किया गया है। (Mumbai Crime News)