मुंबई

Mumbai Crime News: सीमेंट ब्लॉक बनाने वाली फैक्ट्री में बन रहा था MD ड्रग्स, 2 आरोपी गिरफ्तार

Mumbai Crime News
Image Source - Web

Mumbai Crime News: मुंबई और बार्शी में ड्रग्स तस्करी के खिलाफ पुलिस ने हाल ही में बड़ी कार्रवाई की है। मुंबई के साकीनाका पुलिस विभाग ने वसई में एक सीमेंट ब्लॉक फैक्ट्री में छापेमारी कर 8 करोड़ रुपये कीमत का एमडी ड्रग्स जब्त किया, जबकि बार्शी में 12 आरोपियों का ड्रग्स रैकेट पकड़ा गया। आइए, इस कार्रवाई के बारे में विस्तार से जानते हैं।

मुंबई में ड्रग्स फैक्ट्री का भंडाफोड़
साकीनाका पुलिस को सूचना मिली थी कि वसई के कामन गांव इलाके में एमके ग्रीन नाम की सीमेंट ब्लॉक बनाने वाली फैक्ट्री में अवैध रूप से एमडी ड्रग्स तैयार किया जा रहा है। इस जानकारी के आधार पर पुलिस ने छापा मारा और चार किलो एमडी ड्रग्स बरामद किया, जिसकी बाजार कीमत लगभग 8 करोड़ रुपये है। गिरफ्तार आरोपियों के नाम सादिक शेख, सिराज पंजवानी, और सय्यद ईरानी है। ये सभी पुराने अपराधी हैं और इनके खिलाफ कई मामले दर्ज हैं।

पुलिस ने इस कार्रवाई में 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया, लेकिन इस रैकेट का मास्टरमाइंड अभी फरार है। पुलिस उसकी तलाश में जुटी हुई है। इस छापेमारी से पहले एक ड्रग्स डीलर की गिरफ्तारी से इस फैक्ट्री का सुराग मिला था।

बार्शी में ड्रग्स रैकेट का पर्दाफाश
बार्शी में भी ड्रग्स तस्करी के मामले में पुलिस ने कड़ा रुख अपनाया है। 18 अप्रैल को पुलिस ने 20 ग्राम एमडी ड्रग्स के साथ तीन लोगों को गिरफ्तार किया था, जिसके बाद इस बड़े रैकेट का खुलासा हुआ। अब तक की जांच में 12 आरोपी सामने आए हैं, जिनमें से 9 परंडा क्षेत्र के और 3 बार्शी के रहने वाले हैं।

हाल ही में पुलिस ने तीन और लोगों को आरोपी बनाया है, जिनके नाम हैं – मस्तान शेख, साजिद मुजावर, और शेलके। ये तीनों फिलहाल फरार हैं। इसके अलावा, परंडा के दीपक काले और खांडवी के अय्याज शौकत शेख को भी गिरफ्तार किया गया है।

पुलिस की आगे की रणनीति
मुंबई और बार्शी में हुई इन कार्रवाइयों से ड्रग्स तस्करी के नेटवर्क पर बड़ा प्रहार हुआ है। साकीनाका पुलिस इस मामले की गहन जांच कर रही है ताकि फरार मास्टरमाइंड को पकड़ा जा सके। वहीं, बार्शी में पुलिस फरार आरोपियों की तलाश में छापेमारी कर रही है।

ये भी पढ़ें: Thane Bribery: ठाणे में सरकारी अफसर ले रहे रिश्वत, ACB ने अकाउंटेंट के खिलाफ दर्ज किया मामला

You may also like