रिपोर्टर: रामकुमार गुप्ता
Mumbai: बैंक के ATM मशीन में ATM कार्ड इस्तेमाल करने से पहले हो जाएं सावधान, क्या पता कोई आपको ठगने के इरादे से कर रहा हो ATM के साथ छेड़छाड़, जी हां ठीक ऐसा ही मामला सामने आया है मुंबई (Mumbai) के बोरीवली पूर्व कस्तूरबा पुलिस स्टेशन के पास। यहां पर आरोपी ने ATM के साथ छेड़छाड़ कर एक व्यक्ति के साथ 5 हजार का ठग किया और फरार हो गया।
फ्रॉड का शिकार व्यक्ति जब ATM से पैसे निकालने गया तो एटीएम के साथ छेड़छाड़ की गई थी। जिससे उसके पैसे ATM में अटक गए। हेल्प करने के नाम पर आरोपी ने शिकार व्यक्ति के पैसे लिए और वहां से फरार हो गया। इस फ्रॉड का शिकार हुए व्यक्ति ने इसकी सूचना कस्तूरबा पुलिस स्टेशन को दी।

Accused Himanshu Rakesh Tiwari (21)
कस्तूरबा पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया। वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में कस्तूरबा पुलिस के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक अनिल आव्हाड के सहयोग से डिक्टेशन अधिकारी सहायक पुलिस निरीक्षक ओम तोटावार और उनकी टीम ने महज 1 घंटे के अंदर आरोपी को बोरीवली पूर्व से ही गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में पता चला कि आरोपी ने ATM में फेवीक्वीक के जरिये छेड़छाड़ करके ठगी की वारदात को अंजाम दिया था। Mumbai Crime Branch ने 4 बोगस डॉक्टरों को किया गिरफ्तार, यूनानी दवा से इलाज के नाम पर की थी लाखों की ठगी
कस्तूरबा पुलिस फिलहाल इस बात की जानकारी इकठ्ठा कर रही है कि आरोपी ने मुंबई में कहां-कहां इस तरह से ATM के साथ छेड़छाड़ करके ठगी करने की वारदात को अंजाम दिया है। गिरफ्तार आरोपी का नाम हिमांशु राकेश तिवारी (21) है। जो नारायणपुर हेतापट्टी जिला इलाहाबाद उत्तर प्रदेश का रहने वाला है।