देश-विदेश

Nimisha Priya Faces Yemen Execution: यमन में भारतीय नर्स की फांसी तय! निमिषा प्रिया का गुनाह सुनकर कांप जाएगी रूह!

Nimisha Priya Faces Yemen Execution: यमन में भारतीय नर्स की फांसी तय! निमिषा प्रिया का गुनाह सुनकर कांप जाएगी रूह!

Nimisha Priya Faces Yemen Execution: केरल की रहने वाली नर्स निमिषा प्रिया यमन की जेल में फांसी की सजा का सामना कर रही हैं। 16 जुलाई को उनकी फांसी की तारीख तय हो चुकी है। भारत में कई संगठन और विपक्षी नेता सरकार से हस्तक्षेप की मांग कर रहे हैं, लेकिन निमिषा को बचाना आसान नहीं है।

निमिषा 2008 में नर्सिंग की पढ़ाई पूरी कर यमन गई थीं। 2011 में वह केरल लौटीं और टॉमी थॉमस से शादी की। शादी के बाद उनकी एक बेटी हुई, लेकिन 2014 में यमन के गृहयुद्ध के दौरान उनके पति और बेटी केरल वापस आ गए। निमिषा यमन में ही रहीं। 2015 में उन्होंने सरकारी अस्पताल की नौकरी छोड़ दी और यमनी बिजनेसमैन तलाल अब्दो मेहदी से शादी कर उनके साथ एक क्लीनिक शुरू किया।

यमन की अदालत के दस्तावेजों के मुताबिक, जुलाई 2017 में निमिषा ने तलाल को बेहोश कर उसकी हत्या कर दी। उन्होंने एक अन्य नर्स की मदद से तलाल के शव के टुकड़े किए और उसे पॉलीथीन में भरकर एक टैंक में फेंक दिया। जब हत्या का राज खुला, तो निमिषा को गिरफ्तार कर लिया गया।

यमन की ट्रायल कोर्ट ने निमिषा को फांसी की सजा सुनाई। उन्होंने इस फैसले को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी, लेकिन वहां भी सजा बरकरार रही। निमिषा ने यमन के राष्ट्रपति से माफी की गुहार लगाई, लेकिन उनकी अपील ठुकरा दी गई।

यमन में हत्या के लिए फांसी का कानून है, लेकिन इस्लामी कानून के तहत ब्लड मनी देकर सजा माफ हो सकती है। ब्लड मनी वह रकम है, जो मृतक के परिवार को दी जाती है। अगर परिवार इसे स्वीकार कर ले, तो दोषी की सजा माफ हो सकती है। लेकिन तलाल के परिवार ने ब्लड मनी लेने से इनकार कर दिया। इस वजह से निमिषा को बचाने का आखिरी रास्ता भी बंद हो गया।

#NimishaPriya #YemenDeathPenalty #IndianNurse #BloodMoney #KeralaNews

ये भी पढ़ें: 200 Tons Expired Goods Seized: ठाणे में गरीबों के साथ धोखा! एक्सपायर्ड सामान को नए पैक में बेचने का गोरखधंधा पकड़ा!

You may also like