Rat Escapes Snake by Climbing Hood: सोशल मीडिया पर एक वीडियो ने तहलका मचा दिया है, जिसमें एक चूहा अपनी जान बचाने के लिए कुछ ऐसा करता है, जो कोई सोच भी नहीं सकता। आमतौर पर सांप और चूहे के आमने-सामने आने पर सांप उसे खा जाता है, लेकिन इस बार चूहा सांप से एक कदम आगे निकला।
वीडियो में एक कोबरा अपने फन को फैलाए खड़ा है, और उसी के सिर पर एक चूहा चढ़ा हुआ है। जी हां, चूहा सांप के फन पर बैठा है, और सांप को कुछ समझ ही नहीं आ रहा। सांप इधर-उधर देख रहा है, लेकिन उसे पता ही नहीं कि उसका शिकार उसके सिर पर ही मौजूद है। चूहा बड़ी चालाकी से सांप के सिर पर ऊपर-नीचे सरकता रहता है, ताकि सांप को उसकी मौजूदगी का अहसास न हो।
जान बचाने के लिए चुहे सांप के फन की सवारी की, दिलचस्प वीडियो हुआ वायरल pic.twitter.com/ora6z8ZMtt
— Shikhar Baranwal🇮🇳 (@Shikhar_India) July 12, 2025
लोग इस चूहे की समझदारी की तारीफ कर रहे हैं। किसी ने लिखा कि इस चूहे ने मौत को चकमा दे दिया। कोई कह रहा है कि जब तक सांसें हैं, तब तक हिम्मत नहीं हारनी चाहिए। वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा गया कि जब जिंदगी बाकी हो, तो मौत भी हार मान लेती है। यह वीडियो सिर्फ एक चूहे की कहानी नहीं, बल्कि हिम्मत और हौसले का एक बड़ा संदेश देता है।