ठाणे में तो आजकल खुशियों की लहर चल रही है! पहले कोस्टल रोड खुला, और अब ठाणे नगर निगम (TMC) ने अपने 2024-25 के बजट में सीनियर सिटीज़ंस के लिए बस यात्रा बिलकुल फ्री कर दी है। महिलाओं के लिए खबर ये है कि अब उनके टिकट के दाम आधे हो जाएंगे! साथ ही, बस की लेफ्ट वाली सीटें सिर्फ महिलाओं के लिए होंगी! वाह, मज़ा आ गया!
अब ठाणे की सीनियर आंटी जी आराम से शॉपिंग करने जा सकती हैं, फ्री बस में बैठकर! और लड़कियों को भी अब अपने ऑटो-टैक्सी के पैसे बचाने को मिलेंगे! ये तो TMC का कमाल का फैसला है, सब महिलाएं खुश हो गई होंगी! और बुजुर्गों का भी ध्यान रखा है, उनको पैसा भी बचेगा और बस में बैठने की जगह भी मिलेगी!
ये नई योजना बुधवार, 13 मार्च को सुबह 10 बजे से शुरू हो जाएगी। SATIS पुल पर सांसद श्रीकांत शिंदे इसका धमाकेदार उद्घाटन करेंगे। शिवसेना वाले भी इस प्रोग्राम में शामिल होंगे – नरेश म्हास्के, मीनाक्षी शिंदे, और ट्रांसपोर्ट वाले बाकी लोग। मीडिया वालों को भी बुलाया है, सोचो अखबारों में कितनी बढ़िया फोटो आएगी!
पहले भी ठाणे में कोस्टल रोड का उद्घाटन एक बड़ा इवेंट था! अब देखना, ये बस वाली स्कीम की भी खूब चर्चा होगी! TMC के कमिश्नर बांगर तो छा गए, उन्होंने सबको अपील की है कि इस सुविधा का भरपूर फायदा उठाओ!