देश-विदेश

जब पीएम मोदी से राहुल गांधी ने मिलाया हाथ, गूंज उठा पूरा सदन

राहुल गांधी
Image Source - Web

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और विपक्ष के नेता राहुल गांधी को लेकर ऐसा ही लगता है, मानों एक-दूसरे के कट्टर दुश्मन हो। हो भी क्यों न, आमतौर पर दोनों कभी एक-दूसरे के बारे में कुछ अच्छा कहते नहीं सुने जाते हैं। लेकिन अब उन दोनों ने एक-दूसरे से हाथ मिला लिया है। न सिर्फ हाथ मिलाया है, बल्कि हाथ मिलाते हुए दोनों के चेहरे पर खुशी भी देखी गई, जिसे लेकर राजनीतिक गलियारों से लेकर आम लोगों के दिलो-दिमाग तक ये तस्वीर छप गई है।

अब आप सोचेंगे कि आखिर ये कारनामा हो कैसे गया? कैसे एक-दूसरे पर हमेशा छींटाकसी करने वाले ये नेता दोस्त बन गए? तो बता दें कि ये मामला है लोकसभा स्पीकर के चुनाव के बाद का। दरअसल जब लोकसभा स्पीकर का चुनाव होता है, तो विपक्ष के नेता और प्रधानमंत्री मिलकर लोसकभा स्पीकर को उनकी कुर्सी तक ले जाते हैं। तो यही हुआ सदन में। चुने गए लोकसभा स्पीकर ओम बिरला को ये दोनों मिलकर उनकी कुर्सी तक ले गए और फिर उसी दौरान राहुल गांधी ने पीएम मोदी से हाथ मिलाया और ये ऐतिहासिक पर कैमरे में कैद तो हुआ ही, लेकिन देखते ही देखते वायरल भी हो गया और लोग इन्हें लेकर तरह-तरह की बातें करने लगे।

यहां तक कि उस वक्त संसद में मौजूद गणमान्य लोगों ने भी इसपर अपनी खुशी का इजहार करते हुए जोरदार तालियां बजाई और उनकी आवाज से पूरा सदन गूंज उठा। वैसे राहुल गांधी और पीएम मोदी के इस मिलन पर आपका क्या कहना है, हमें कमेंट कर जरूर बताएं।

ये भी पढ़ें: लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष बने राहुल गांधी: जानिए उनके अधिकार और सुविधाएं

You may also like