देश-विदेशमनोरंजन

बॉक्स ऑफिस पर छाया Shah Rukh Khan का जलवा, Biggest Opner फिल्म बनी ‘जवान’

बॉक्स ऑफिस पर छाया Shah Rukh Khan का जलवा, Biggest Opner फिल्म बनी 'जवान'

जवान बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार कमाई में लगी है। इस फिल्म ने दूसरे दिन भी अपने खाते में एक बड़ी रकम जोड़ी। जिसके साथ दूसरे दिन ही ये मूवी100 करोड़ रुपये की कुल कमाई का आंकड़ा पार करते हुए काफी आगे निकल गई। शाहरुख खान स्टारर निर्देशक एटली कुमार की इस फिल्म को दर्शकों ने हाथों हाथ लिया है। फिल्म में किंग खान जबरदस्त फॉर्म में नजर आए। जिसके बाद देशभर के सिनेमाघरों से जोश और उत्साह से भरे वीडियोज और फोटोज खूब वायरल हो रही हैं। इसका असर फिल्म की कमाई पर भी साफ देखा जा रहा है।

सामने आए लेटेस्ट आंकड़ों के मुताबिक शाहरुख खान की मूवी ‘जवान’ ने दूसरे दिन बंपर कमाई करते हुए 100 करोड़ रुपये की रकम का आंकड़ा पार कर चुकी है। शाहरुख खान की फिल्म जवान ने थियेटर्स से पहले दिन शानदार 65.50 करोड़ रुपये की कमाई की थी। जबकि, ये फिल्म दूसरे दिन अपने खाते में पूरे 46.23 करोड़ रुपये जोड़ चुकी है। इसके साथ ही फिल्म की कुल कमाई 111.23 करोड़ रुपये हो चुकी है। यहां देखें सामने आए फिल्म के कारोबार के आंकड़े।

You may also like