26/11 मुंबई आतंकी हमले के मुख्य आरोपियों में से एक तहव्वुर राणा को अब अमेरिका से भारत लाने की तैयारी हो रही है। इस पर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा, “तहव्वुर राणा मुंबई हमले का मास्टरमाइंड रहा है। अमेरिका ने उसके प्रत्यर्पण की बात कही है, इसके लिए मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का धन्यवाद करता हूं।”
मुंबई हमले में पाकिस्तान की भूमिका
सीएम फडणवीस ने इस हमले में पाकिस्तान की संलिप्तता को भी उजागर किया। उन्होंने कहा, “2008 में हुए मुंबई हमले में पाकिस्तान का नाम सामने आया था। तहव्वुर राणा ने भारत के खिलाफ साजिश रची थी, और अब भारत में आकर उसे अपने अपराधों का हिसाब देना होगा।”
‘कसाब को रखा तो तहव्वुर क्या चीज?’ – फडणवीस
जब उनसे पूछा गया कि अगर तहव्वुर राणा को मुंबई में रखा जाएगा, तो कानून व्यवस्था कैसी होगी? इस पर सीएम फडणवीस ने कहा, “हमने अजमल कसाब को भी मुंबई में रखा था, तो फिर तहव्वुर राणा कौन सी बड़ी चीज है? हम इसके लिए पूरी तरह तैयार हैं।”
नए कानूनों की समीक्षा जारी
फडणवीस ने ये भी बताया कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने हाल ही में तीन नए कानूनों की समीक्षा बैठक की है। उन्होंने कहा, “इस बैठक में ये आकलन किया गया कि हम इन कानूनों को राज्य में कैसे लागू कर रहे हैं। हमारा लक्ष्य महाराष्ट्र में एक मजबूत कानून व्यवस्था स्थापित करना है।”
उज्जवल निकम की भी प्रतिक्रिया
26/11 केस में विशेष सरकारी वकील उज्जवल निकम ने भी तहव्वुर राणा के प्रत्यर्पण पर अपनी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने अमेरिका के इस फैसले की सराहना करते हुए कहा, “ब्रिटिश सरकार को भी ऐसे ही कदम उठाने चाहिए, क्योंकि कई फाइनेंशियल टेररिस्ट इंग्लैंड में रहते हैं।”
उन्होंने आगे बताया कि जैसे ही तहव्वुर राणा भारत आएगा, NIA (राष्ट्रीय जांच एजेंसी) उसे हिरासत में लेगी। सबसे पहले चार्जशीट दायर की जाएगी, जिसके आधार पर आगे की कानूनी कार्रवाई होगी।
निश्चित रूप से तहव्वुर राणा का भारत आना 26/11 हमले के पीड़ितों को न्याय दिलाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। भारत सरकार और सुरक्षा एजेंसियां इस पर कड़ी नजर रखे हुए हैं। आने वाले दिनों में इस केस से जुड़े और भी बड़े अपडेट सामने आ सकते हैं।
ये भी पढ़ें: रणवीर अल्लाहबादिया ने पुलिस स्टेशन जाकर बयान दर्ज कराने से किया इनकार, बोले घर पर ही आकर लें बयान