ऑनटीवी स्पेशल

4 Para Force: 4 पैरा स्पेशल फोर्स, जिसने पहलगाम में आतंकियों को किया खामोश, कौन हैं ये सूरमा?

4 Para Force: 4 पैरा स्पेशल फोर्स, जिसने पहलगाम में आतंकियों को किया खामोश, कौन हैं ये सूरमा?

4 Para Force: 22 अप्रैल 2025 को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में तीन आतंकियों ने 26 लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी थी। इस खौफनाक वारदात के बाद भारतीय सेना की 4 पैरा स्पेशल फोर्स ने मोर्चा संभाला। इस फोर्स ने सिर्फ 6 घंटे के अंदर आतंकियों को ढूंढकर मार गिराया। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने लोकसभा में बताया कि 4 पैरा फोर्स के एक अधिकारी और उनके साथी ने आतंकियों को ट्रैक किया और उन्हें तुरंत गोली मार दी। इस ऑपरेशन को इतनी चुपके से अंजाम दिया गया कि आतंकियों को संभलने का मौका तक नहीं मिला।

4 पैरा स्पेशल फोर्स भारतीय सेना की सबसे खतरनाक और निडर यूनिट्स में से एक है। इसे रेड डेविल्स के नाम से भी जाना जाता है। यह फोर्स 1961 में एक सामान्य एयरबोर्न यूनिट के तौर पर बनी थी, लेकिन 2001 में इसे स्पेशल फोर्स बटालियन में बदला गया। 2003 से यह जम्मू-कश्मीर में जैश-ए-मोहम्मद और लश्कर-ए-तैयबा जैसे आतंकी संगठनों के खिलाफ ऑपरेशन कर रही है।

इस फोर्स में शामिल होने के लिए सैनिकों को 90 दिन की कठिन ट्रेनिंग से गुजरना पड़ता है। इसमें जंगल और पहाड़ी युद्ध, करीबी लड़ाई, गुरिल्ला रणनीति, स्काईडाइविंग, स्नाइपिंग और हेलीबोर्न ऑपरेशन की ट्रेनिंग शामिल है। केवल 10% लोग ही इस ट्रेनिंग को पास कर पाते हैं। हेलीबोर्न ऑपरेशन में सैनिकों को हेलिकॉप्टर से युद्ध क्षेत्र में तेजी से पहुंचाया जाता है, जिससे दुश्मन पर अचानक हमला किया जा सके।

4 पैरा फोर्स आतंकवाद रोधी अभियानों, गुप्त मिशनों और सीमा सुरक्षा में माहिर है। यह कश्मीर में हाई-प्रोफाइल आतंकियों को ट्रैक करने और मारने के लिए जानी जाती है। 2016 में उरी हमले के बाद इस फोर्स ने पाकिस्तान में घुसकर सर्जिकल स्ट्राइक की थी, जिसमें आतंकी ठिकाने नष्ट किए गए। 2017 में बुरहान वानी के साथी सबजार भट और 2020-2024 के बीच लश्कर, हिजबुल और TRF के कई बड़े कमांडरों को इस फोर्स ने ढेर किया। जून 2022 में पुलवामा में रात के अंधेरे में दो जैश कमांडरों को मारने का काम भी 4 पैरा ने किया।

इस फोर्स की टुकड़ियां कुपवाड़ा, पुलवामा, शोपियां और पहलगाम जैसे संवेदनशील इलाकों में तैनात रहती हैं। इनके मिशन बेहद जोखिम भरे होते हैं और चुपके से किए जाते हैं। पहलगाम के इस ऑपरेशन में भी 4 पैरा ने अपनी रणनीति “घात लगाकर मारो और गायब हो जाओ” को सही साबित किया। इस मिशन में आतंकियों को महादेव पीक पर घेरकर मार गिराया गया, जिससे साबित हो गया कि यह फोर्स दक्षिण एशिया की सबसे घातक यूनिट्स में से एक है।

#4ParaForce #PahalgamEncounter #IndianArmy #AntiTerrorism #RedDevils

ये भी पढ़ें: Did Nehru Give UNSC Seat to China? नेहरू ने सचमुच भारत की UNSC सीट चीन को दे दी? अमित शाह के दावे ने मचाया तहलका!

You may also like