देश-विदेश

Karnataka: कर्नाटक के गोदाम में मशीन गिरने से बिहार के 7 मजदूरों की मौत

Karnataka
Karnataka Industry Accident (Photo Credits: X)

Karnataka: मंगलवार को कर्नाटक के अलियाबाद औद्योगिक क्षेत्र में एक निजी खाद्य प्रोसेसिंग मशीन गिरने से  बिहार के 7 मजदूरों की मौत हो गई. दरअसल ये मजदूर मक्के की प्रोसेसिंग कर रही मशीन के नीच खड़े थे. 100 टन मक्के का फ़नल इस मशीन में लदा था, जिस वजह से मशीन इतना भार नहीं सह पाई और ढह गई. विजयपुरा सोनावणे के पुलिस अधीक्षक ऋषिकेश भगवान ने मीडिया को बताया, “तीन लोग घायल हो गए, लेकिन वे फंसे नहीं थे. फंसे हुए लोगों में से एक को बचा लिया गया, जबकि सात की मौत हो गई. वे सभी मजदूर हैं.”

ये भी पढ़ें: Manipur में फिर भड़की हिंसा, दो गुटों में गोलीबारी के बीच 13 की मौत, जानें क्या है पूरा मामला

Karnataka

Karnataka Industry Accident (Photo Credits: X)

पुलिस अधिकारी ने बताया कि तलाश एवं बचाव अभियान के दौरान सात मजदूरों के शव बाहर निकाले गए जबकि एक व्यक्ति को बचा लिया गया. एक अन्य वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा, “मशीन जो मक्के की प्रोसेसिंग करती है, उसमें मक्के से लदे फ़नल लगे होते हैं जो बहुत भारी होते हैं. इसके आंशिक रूप से ढह जाने से इसके नीचे काम कर रहे मजदूर फंस गए. ये मजदूर 100 टन मक्के के नीचे फंस गए. खोज एवं बचाव अभियान सोमवार शाम करीब छह बजे शुरू हुआ और मंगलवार सुबह 11 बजे तक चला.

You may also like