Taapsee Pannu बॉलीवुड की सुपर सक्सेसफुल अभिनेत्रियों में से एक हैं। उनके पास ना तो दौलत की कमी है और ना ही शोहरत की, बावजूद इसके वो दिखावे की दुनिया से खुद को दूर रखकर परंपरा को तवज्जो देने में विश्वास रखती हैं और उसी रीत को निभाती भी हैं, जो उनके पुरखों ने बनाई है। अब आप सोचेंगे कि आखिर शादी में लहंगा नहीं पहनना तापसी के किस रीत से जुड़ा है, तो आइए बताते हैं पूरा मामला।
हाल ही में दिए एक इंटरव्यू के दौरान तापसी पन्नू (Taapsee Pannu) ने इस राज से पर्दा उठा दिया कि, आखिरकार उन्होंने लहंगा को छोड़कर सलवार कमीज को वेडिंग ड्रेस के तौर पर क्यों चुना। दरअसल इस सवाल के जवाब में एक्ट्रेस ने कहा कि, “शादी के दौरान उन्होंने जो ड्रेस पहना था, उसे उनकी एक खास दोस्त ने बनाया था।” तापसी का कहना है कि, “मैं सिख, गुरुद्वारा शादियां देखकर बड़ी हुई हूं, इसलिए मेरे लिए शादी करने का विंटेज विटार, क्लासिक विचार हमेशा एक उचित लाल सलवार कमीज में था, जिसे बॉर्डर पर किनारी के साथ दुपट्टे के साथ जोड़ा जाता था। यही एकमात्र तरीका है जिससे मैं जानती हूं कि दुल्हन दुल्हन की तरह दिखती है, और मुझे खुद को पेस्टल रंग का लहंगा पहनने की कल्पना करना वास्तविक शादी जैसा नहीं लगता।”
इंटरव्यू में बात करते हुए तापसी पन्नू (Taapsee Pannu) ने आगे कहा कि, “शादी में लहंगा नहीं पहनने के पीछे एक और बड़ी वजह ये रही कि, जब आपके साथ कोई बड़ा नाम होता है तो खबर के लीक होने की संभावना बहुत ज्यादा होती है और मैं इसे बहुत निजी रखना चाहती थी। तो मेरे कॉलेज के दोस्त, मणि भाटिया ने मेरे सभी आउटफिट डिजाइन किए। मैं भी यही चाहती थी। मेरी पूरी शादी में मेरे पास कोई लहंगा नहीं था, क्योंकि मैं सारे फंक्शन में जमकर डांस करना चाहती थी।”
शादी के फंक्शन में तापसी पन्नू ने पहने थे ये सारे ड्रेसेस
वेडिंग फंक्शन में पहने जाने वाले अन्य ड्रेसेस के बारे में बात करते हुए तापसी पन्नू (Taapsee Pannu) ने आगे कहा कि, अपने हल्दी फंक्शन के दौरान उन्होंने पुराने कल्चर वाली लुंगी के साथ कुर्ता पहना था। तो वहीं संगीत के फंक्शन में उन्होंने बेलबॉटम स्टाइल वाले पेंट के साथ टॉप पर ब्लिंग वर्क व इसे जैकेट व डायमंड सोलिटेयर संग कैरी किया था। बता दें कि तापसी पन्नू (Taapsee Pannu) ने शादी के लिए पारंपरिक पंजाबी सग्गी फुल पहना था, जो कि एक हेयर एक्सेसरी था। इनसबके साथ उन्हें लाइट ज्वेलरी कैरी किया था, जो उनकी दादी ने उनकी मां को दिया था।
ये भी पढ़ें: जियो सिनेमा का धमाका! सिर्फ 29 रुपये में अब घर बैठे मज़े लें