मीरा-भायंदर में एक फर्जी एजेंसी ने 200 से ज्यादा लोगों को विदेश में नौकरी का झांसा देकर ठग लिया है। इन लोगों से करीब 2 करोड़ रुपए लिए गए थे। पुलिस अब इस एजेंसी को चलाने वाले लोगों की तलाश कर रही है।
दरअसल जेसल पार्क इलाके में चल रही इस एजेंसी ने ईरान, इराक और साउथ अफ्रीका में नौकरी दिलाने के बड़े-बड़े वादे किए थे। इसके झांसे में आकर अलग-अलग राज्यों के 200 से ज्यादा लोग फंस गए।
नौकरी के नाम पर ऐसे लगाया चूना
इस एजेंसी ने सोशल मीडिया और अखबारों में खूब विज्ञापन दिए थे। जो भी विदेश में काम करने का इच्छुक होता, उसे बड़ी-बड़ी बातें बताकर फंसाया जाता। पहले पासपोर्ट जमा करने के लिए कहा जाता, फिर वीजा और टिकट के नाम पर पैसे ऐंठे जाते। एक पीड़ित, पवन नसीब सिंह ने बताया कि उसे साउथ अफ्रीका में जेसीबी ऑपरेटर की नौकरी दिलाने का वादा किया गया था।
पैसा लेने के बाद गायब हुए एजेंट
जैसे ही किसी से पैसे मिलते, एजेंसी वाले गायब हो जाते। न तो टिकट मिलती और न ही वीजा बनता। कई लोग तो एजेंसी के दफ्तर तक पहुंचे, लेकिन वहां पहले से ही ताला लगा हुआ था।
पुलिस कर रही जांच
इस मामले में पुलिस ने साहिल शेख, सुरुचि और नसरल्लाह अहमद शेख नाम के तीन लोगों को आरोपी बनाया है। पुलिस ने पीड़ितों के 135 से ज्यादा पासपोर्ट भी बरामद कर लिए हैं।
ऐसे फर्जी एजेंसियों से बचकर रहने की जरूरत है। अक्सर ये बहुत लुभावने वादे करते हैं और फिर पैसा लेकर गायब हो जाते हैं। किसी भी एजेंसी को पैसे देने से पहले उसकी पूरी जांच-पड़ताल करनी चाहिए।
पुलिस के मुताबिक, इस केस में अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है। पुलिस आरोपियों को जल्द से जल्द पकड़ने की कोशिश कर रही है।
ये भी पढ़ें: स्कूल टीचर ने पड़ोसी की कार पर किया ताबड़तोड़ हमला, CCTV में कैद हुई घटना