फाइनेंसटेक्नोलॉजी

Google के दिग्गज दिमाग अब Apple के लिए करेंगे काम, AI में मचेगा घमासान

Google के दिग्गज दिमाग अब Apple के लिए करेंगे काम, AI में मचेगा घमासान

लगता है Apple, Artificial Intelligence (AI) की दुनिया में कुछ बड़ा करने की तैयारी कर रहा है। खबरों की मानें तो Apple ने Google के कई बड़े AI एक्सपर्ट्स को अपनी टीम में शामिल किया है। इतना ही नहीं, उसने स्विटज़रलैंड के ज़्यूरिख में एक सीक्रेट रिसर्च लैब भी बनाई है जहां नए AI मॉडल्स पर काम चल रहा है।

दरअसल, साल 2018 से Apple चुपचाप Google के कम से कम 36 AI दिग्गजों को हायर कर चुका है। इसमें बड़ा नाम है John Giannandrea का, जो पहले Google में AI के हेड हुआ करते थे। हालांकि Apple की सबसे बड़ी AI टीम कैलिफ़ोर्निया और सिएटल में ही काम करती है, लेकिन अब ज़्यूरिख वाली ये लैब भी काफी अहम हो गई है।

Apple ने क्यों लगाया AI में ज़ोर?

ज़्यूरिख लैब के जो कर्मचारी हैं, वो उसी टेक्नोलॉजी पर काम कर रहे हैं जिससे ChatGPT जैसे चैटबॉट्स चलते हैं। इससे लगता है कि Apple, Siri को और भी स्मार्ट बनाना चाहता है ताकि वो ना सिर्फ टेक्स्ट बल्कि तस्वीरें देखकर भी हमारे सवालों के जवाब दे सके।

Google से Apple में आए बड़े दिमाग

इस वक्त Apple की टॉप AI टीम में Google से आए कई बड़े लोग शामिल हैं। जैसे कि Giannandrea के अलावा Samy Bengio भी Apple में एक सीनियर AI साइंटिस्ट हैं जो पहले Google में थे।

AI की दुनिया में Apple और Google के बीच की ये जंग काफी दिलचस्प होने वाली है। एक तरफ तो गूगल के पास पहले से ही AI में बढ़त है, लेकिन अब लगता है Apple भी पीछे नहीं रहने वाला।

खबर है कि Apple का टैबलेट ऑपरेटिंग सिस्टम iPadOS भी अब यूरोपियन यूनियन के नए डिजिटल नियमों के घेरे में आ गया है।

यह भी पढ़ें: UPI की दुनिया में नया खिलाड़ी – Groww को मिली RBI की मंज़ूरी

You may also like