राजनितिक गलियारों में उत्तर प्रदेश का एक मामला तूल पकड़ता जा रहा है, यह मामला है उत्तर प्रदेश के रजवाड़े परिवार का. कभी राजा भैया तो कभी तूफ़ान सिंह के नाम से जाने जाने वाले रघुराज प्रताप सिंह किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं. राजा भैया उत्तर प्रदेश की सियासत का वो बड़ा नाम हैं, जिनके आगे बड़े-बड़े राजनेताओं ने सजदा किया है. उनके पिता उदय प्रताप सिंह भी भदरी नरेश हुआ करते थे. यह वह दौर था जब कांग्रेस के साथ उनके संबंध बहुत अच्छे थे, लेकिन दोनों पक्षों के बीच आए विरोधाभास ने इस रिश्ते में दरार ला दी. दरअसल उदय प्रताप सिंह भदरी रियासत को अलग राज्य घोषित करने की मांग की थी. बात दिल्ली तक पहुंची और तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गाँधी ने सेना की टुकड़ी भेज कार्यक्रम को रद्द करा दिया. यही वह दौर था जब कांग्रेस और राजा भइया के परिवार के बीच दूरियां बढ़ने लगी.
आज राजा भैया का नाम कई गुनाहों के साथ जोड़ा जाता है, उनमें से ही एक मामले ने सुर्खियां बटोरी हुई है. जनसत्ता दल लोकतांत्रिक के राष्ट्रीय अध्यक्ष व कुंडा के विधायक रघुराज प्रताप सिंह उर्फ़ राजा भैया की पत्नी भानवी सिंह ने हाल ही में उनपर घंभीर आरोप लगाए हैं. उन्होंने राजा भैया की निजी ज़िंदगी से जुड़े गई सनसनी खुलासे किये हैं.
राजा भैया फिर पड़े मुसीबत में
