दिल्ली के सबसे अमीर उम्मीदवार: देशभर में लोकसभा चुनाव को लेकर नेताओं से लेकर आम जनता तक अलग ही जोश नजर आ रहा है। अब चुनाव के पांचवें चरण के तहत देश की राजधानी दिल्ली में 25 मई को मतदान होना है। ऐसे में चुनावी हलफनामें जो जानकारी निकलकर सामने आ रही है, उसके मुताबिक दिल्ली के उम्मीदवारों में सबसे अमीर उम्मीदवार बीजेपी के टिकट पर तीसरी बार उत्तर पूर्वी दिल्ली लोकसभा सीट से चुनावी मैदान में उतरे मनोज तिवारी हैं। उनकी कुल संपत्ति 28.05 करोड़ रुपये की है।
चुनावी हलफनामें के मुताबित, उनकी इनकम 4.25 लाख रुपये बताई गई है। उनकी आय के स्रोत को सांसदी के साथ-साथ एक्टिंग और गाने को भी बताया गया है।
मनोज तिवारी के बाद दक्षिण दिल्ली से बीजेपी उम्मीदवार रामवीर सिंह की संपत्ति 21.08 करोड़ रुपये है। तो तीसरे नंबर पर आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार महाबल मिश्रा की संपत्ति 19.93 करोड़ रुपए बताई गई है
इनके बाद चौथे नंबर पर दिवंगत नेता सुष्मा स्वराज की बेटी बांसुरी स्वराज 19 करोड़ रुपये की मालकिन हैं। बांसुरी दिल्ली लोकसभा सीट से बीजेपी की प्रत्याशी हैं। इनके पास दिल्ली के दो पटश इलाकों में तीन फ्लैट सहित मर्सडीज बेन्ज सहित दो लग्जरी गाड़ियां हैं। बता दें कि बांसुरी स्वराज पेशे से वकील हैं। उन्होंने लंदन से साल 2007 में लॉ की डिग्री हासिल की है।
जबकि पांचवें नंबर पर समाजवादी पार्टी के नेता राजकुमार आनंद हैं। हाल ही में इन्होंने आम आदमी पार्टी का दामन थामा है। इनकी कुल संपत्ति 17.87 करोड़ रुपये है। इसके अलावा उनके पास 51 लाख रुपये का वेहन भी हैं।
इतनी संपत्ति के मालिक हैं कन्हैया कुमार
तो वहीं उत्तर पूर्वी दिल्ली लोकसभा सीट से चुनावी मैदान में उतरे कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार कन्हैया कुमार की कुल संपत्ति 10.65 लाख रुपये बताई जा रही है, जिन्होंने जेएनयू से साल 2019 में पीएचडी की डिग्री हासिल की है।
ये भी पढ़ें: राहुल पर गंभीर आरोप: ‘सुपरपावर कमीशन’ से बदलेंगे राम मंदिर का फैसला?