मनोरंजन

क्लिनिक के अंदर तक पीछा करने पर भड़के वरुण धवन, पैपराज़ी से पूछा “तेरे को अंदर आना है?”

वरुण धवन
Image Source - Web

वरुण धवन का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वो मुंबई के एक क्लिनिक के अंदर पैपराज़ी पर भड़कते हुए दिख रहे हैं। लगता है लगातार कैमरे के सामने रहने से उनका सब्र टूट गया है।

वरुण हाल ही में मुंबई में एक क्लिनिक जाते हुए दिखे । लेकिन जब पैपराज़ी ने उनका पीछा किया तो वो नाराज़ हो गए। वरुण के इस वीडियो को instantbollywood ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है।

क्या दिखता है वीडियो में?

वरुण अपनी कार से बाहर निकलते हैं और सुरक्षाकर्मियों के साथ क्लिनिक के अंदर जाने लगते हैं। अंदर जाने से पहले वो पीछे मुड़कर कैमरामैन को देखते हैं और गुस्से में पूछते हैं “तेरे को अंदर आना है?” इस पर पैपराज़ी कहते हैं “नहीं नहीं। ”

ऐसा पहले भी हो चुका है

हाल ही में जूनियर NTR के साथ भी कुछ ऐसा ही हुआ था। मुंबई के एक होटल में उनका पीछा करते हुए कैमरे के सामने वो भी नाराज़ हो गए थे।

वरुण के आने वाले प्रोजेक्ट्स की बात करें तो उनके पास कई फ़िल्में और वेब सीरीज़ हैं। वो राज एंड डीके के ‘सिटाडेल: हनी बनी’ में सामंथा रूथ प्रभु के साथ नज़र आएंगे। इसके अलावा ‘बेबी जॉन’ और ‘सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी’ जैसी फ़िल्में भी उनकी झोली में हैं।

ये भी पढ़ें: रणवीर सिंह ने इंस्टाग्राम से हटाए दीपिका संग शादी के फोटोज़, फैंस परेशान! क्या सब ठीक है?

 

You may also like