महाराष्ट्र

BBA, BMS, BCA के एडमिशन के लिए पहली बार CET परीक्षा, 29 मई है तारीख

CET परीक्षा
Image Source - Web

CET परीक्षा: महाराष्ट्र में पहली बार BBA, BMS, BCA और BBM कोर्सेज़ में एडमिशन के लिए कॉमन एंट्रेंस टेस्ट (CET) आयोजित होने जा रहा है। महाराष्ट्र CET सेल ने बुधवार को घोषणा की कि ये परीक्षा 29 मई को होगी।

ये कोर्सेज़ पहले तक 12वीं के मार्क्स के आधार पर एडमिशन देते थे, लेकिन अब ऑल इंडिया काउंसिल फॉर टेक्निकल एजुकेशन (AICTE) के दायरे में आ गए हैं। इसलिए अब इन कोर्सेज़ में प्रवेश के लिए CET परीक्षा ज़रूरी हो गई है। महाराष्ट्र के कई कॉलेजों ने इस बदलाव का विरोध किया है और कोर्ट में याचिका भी दायर की है।

CET के लिए कम रजिस्ट्रेशन

CET सेल द्वारा तारीख बढ़ाने के बावजूद, अब तक केवल 56,790 छात्रों ने ही इस परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन कराया है। कॉलेजों के अनुसार, आमतौर पर इन कोर्सेज़ में होने वाले एडमिशन की संख्या के मुकाबले यह बहुत कम है।

कॉलेजों का क्या है प्लान?

कॉलेज इस समस्या से निपटने के लिए संबंधित यूनिवर्सिटीज़ के साथ मिलकर इन कोर्सेज़ के नाम बदलने पर भी विचार कर रहे हैं ताकि इन्हें AICTE की मंज़ूरी की ज़रूरत न रहे।

अन्य CET की तारीखें

LLB के लिए CET 22 मई को होगी। जबकि नर्सिंग के लिए CET 28 मई को होगी। CET लागू होने से स्टूडेंट्स और कॉलेजों, दोनों के लिए स्थिति थोड़ी उलझी हुई है। कई कॉलेज इस फैसले के खिलाफ हैं और कोर्ट से मदद की गुहार लगा रहे हैं।

ये भी पढ़ें: सुप्रीम कोर्ट ने बंगाल शिक्षक भर्ती घोटाले में हस्तक्षेप किया, हाईकोर्ट का फैसला पलटा!

You may also like