मुंबई के चेंबूर कॉलेज में अब डिग्री कोर्स की छात्राओं के लिए भी हिजाब और बुर्का पर बैन लगा दिया गया है। पहले ये बैन सिर्फ जूनियर कॉलेज में था। दरअसल कॉलेज ने इस महीने की शुरुआत में एक ड्रेस कोड लागू किया था, जिसमें हिजाब, नकाब और बुर्के जैसी धार्मिक पहचान वाली पोशाकों पर रोक लगाई गई थी। इससे कॉलेज की कई मुस्लिम छात्राएं नाराज हैं।
क्या हैं नए नियम?
कॉलेज ने व्हाट्सएप ग्रुप पर नए नियम जारी किए हैं, जिनके मुताबिक जून से शुरू होने वाले नए शैक्षणिक सत्र में छात्रों को सिर्फ “फॉर्मल” और “सभ्य” कपड़े पहनने होंगे। लड़कियों को “पूरे शरीर को ढकने वाले” और लड़कों को शर्ट और पैंट पहनने के लिए कहा गया है।
कैंपस में हिजाब पहनने पर रोक
छात्राओं को कैंपस में घुसते ही बुर्का, हिजाब या कोई भी धार्मिक चीज उतारने के लिए कहा गया है। सिर्फ गुरुवार को इस नियम में थोड़ी ढील दी गई है।
छात्राओं ने किया विरोध
कॉलेज के इस फैसले का कई मुस्लिम छात्राओं ने विरोध किया है। 30 छात्राओं ने कॉलेज को पत्र लिखकर इस फैसले पर दोबारा विचार करने की अपील की है। उन्होंने राष्ट्रीय और राज्य मानवाधिकार आयोगों में भी शिकायत दर्ज कराई है।
कॉलेज का ये फैसला भेदभावपूर्ण है। एक तरफ जहां मुस्लिम छात्राओं को उनके पारंपरिक कपड़े पहनने की इजाजत नहीं है, वहीं स्टाफ को धार्मिक चिन्ह पहनने और कैंपस में नमाज पढ़ने की छूट है।
पिछले साल अगस्त में भी कॉलेज ने जूनियर कॉलेज में हिजाब और बुर्के पर बैन लगाया था। इसके बाद कई मुस्लिम लड़कियों ने कॉलेज छोड़ दिया था।
ये भी पढ़ें: रिटायरमेंट होम्स के लिए नए नियम, अब बुजुर्गों को मिलेगी पूरी सुविधा!