देश-विदेशमहाराष्ट्र

आईआईटी में एडमिशन के लिए नंबर बढ़े, महाराष्ट्र बोर्ड ने जारी किए नए कट-ऑफ!

आईआईटी में एडमिशन के लिए नंबर बढ़े, महाराष्ट्र बोर्ड ने जारी किए नए कट-ऑफ!

क्या है नया अपडेट? महाराष्ट्र बोर्ड के छात्रों के लिए आईआईटी में एडमिशन लेना इस साल थोड़ा और मुश्किल हो सकता है। बोर्ड ने IIT में एडमिशन के लिए टॉप 20 पर्सेंटाइल के कट-ऑफ मार्क्स जारी कर दिए हैं, और ये पिछले साल के मुकाबले थोड़े ज्यादा हैं।

क्यों बढ़े हैं कट-ऑफ?

इस साल 12वीं के रिजल्ट काफी अच्छे रहे हैं, इसलिए कट-ऑफ भी बढ़ गए हैं। इसका मतलब है कि अब आपको IIT में एडमिशन के लिए और भी ज्यादा मेहनत करनी होगी।

कितने नंबर चाहिए अब?

  • जनरल और EWS कैटेगरी: 378 नंबर (पिछले साल 348 थे)
  • OBC कैटेगरी: 383 नंबर (पिछले साल 352 थे)
  • SC कैटेगरी: 364 नंबर (पिछले साल 331 थे)
  • ST कैटेगरी: 366 नंबर (पिछले साल 323 थे)

याद रखें:

ये कट-ऑफ मार्क्स सिर्फ महाराष्ट्र बोर्ड के टॉप 20% स्टूडेंट्स के लिए हैं। दूसरे बोर्ड के स्टूडेंट्स के लिए कट-ऑफ अलग हो सकते हैं।

और क्या है जरूरी?

IIT में एडमिशन के लिए आपको JEE Advanced की परीक्षा भी पास करनी होगी। इसके लिए आपको अपने कैटेगरी के कट-ऑफ से भी ज्यादा नंबर लाने होंगे।

ये भी पढ़ें: आप नहीं जानेंगे क्या हुआ जब AAP सांसद स्वाति मालीवाल CM केजरीवाल से मिलने गई!

You may also like