देश-विदेश

Air India पायलट्स की चांदी, सैलरी में बढ़ोतरी के साथ बोनस का भी तोहफा! जानें पूरी खबर…

Air India
Image Source - Web

टाटा ग्रुप के मालिकाना हक वाली Air India ने अपने पायलट्स के लिए बड़ी खुशखबरी दी है। अब उन्हें सैलरी में बढ़ोतरी के साथ-साथ बोनस का भी फायदा मिलेगा।

कितनी बढ़ेगी सैलरी?
फर्स्ट ऑफिसर्स और कैप्टन्स: 5,000 रुपये प्रति माह की बढ़ोतरी
कमांडर्स: 11,000 रुपये प्रति माह की बढ़ोतरी
सीनियर कमांडर्स: 15,000 रुपये प्रति माह की बढ़ोतरी

बोनस का क्या है गणित?
जूनियर फर्स्ट ऑफिसर्स: 42,000 रुपये सालाना
फर्स्ट ऑफिसर्स: 50,000 रुपये सालाना
कैप्टन्स: 60,000 रुपये सालाना
कमांडर्स: 1.32 लाख रुपये सालाना
सीनियर कमांडर्स: 1.80 लाख रुपये सालाना

ट्रेनिंग में देरी के लिए भी मुआवजा
जिन पायलट्स ने अप्रैल 2023 से मार्च 2024 के बीच कमांड अपग्रेड और कन्वर्जन ट्रेनिंग ली है और उन्हें किसी कारण से देरी हुई है, उन्हें भी अतिरिक्त मुआवजा दिया जाएगा।

और क्या है खास?
ये सैलरी बढ़ोतरी और बोनस स्कीम एयर इंडिया के टाटा ग्रुप के अधिग्रहण के बाद पहली बार लागू की गई है। एयर इंडिया के पास लगभग 18,000 कर्मचारी हैं और ये चार एयरलाइंस की मालिक है: एयर इंडिया, एयर इंडिया एक्सप्रेस, AIX Connect (पहले एयर एशिया इंडिया) और विस्तारा।

ये भी पढ़ें: अंतरिक्ष में भारतीयों की एंट्री, जानिए कितने में बिकती है आसमान की सैर

You may also like