खेल

IPL 2024 के खिताब के साथ-साथ मिले ये खास अवॉर्ड, जानिए किसके सर सजा कौन सा ताज!

IPL 2024
Image Source - Web

IPL 2024 में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के चैंपियन बनने के साथ-साथ कई खिलाड़ियों को उनके शानदार प्रदर्शन के लिए अलग-अलग अवॉर्ड भी दिए गए। आइए देखें किन खिलाड़ियों ने कौन से खिताब अपने नाम किए।

IPL 2024 के चैंपियन: कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR)
उभरते हुए खिलाड़ी: नितीश रेड्डी (SRH)
इलेक्ट्रिक स्ट्राइकर: जेक फ्रेजर-मैकगर्क (DC)
गेम चेंजर: सुनील नरेन (KKR)
सबसे शानदार कैच: रमनदीप सिंह (KKR)

पर्पल कैप (सबसे ज्यादा विकेट): हर्षल पटेल (24 विकेट, PBKS)
ऑरेंज कैप (सबसे ज्यादा रन): विराट कोहली (741 रन, RCB)
मोस्ट वैल्यूएबल प्लेयर: सुनील नरेन (482 रन और 17 विकेट, KKR)
फेयरप्ले अवॉर्ड: सनराइजर्स हैदराबाद

ये भी पढ़ें: KKR चैंपियन! हैदराबाद को धूल चटाकर तीसरी बार जीती IPL ट्रॉफी

You may also like

More in खेल