आपको तो पता ही है कि 31 मई को हमारे आर्मी चीफ जनरल मनोज पांडे रिटायर होने वाले थे। लेकिन सरकार ने उन्हें एक महीने का एक्सटेंशन दे दिया है। अब वो 30 जून तक इस पद पर बने रहेंगे। लेकिन अब असली सवाल ये है कि उनके बाद देश की सेना की कमान कौन संभालेगा?
कौन-कौन है दावेदारों में?
सबसे आगे हैं लेफ्टिनेंट जनरल उपेंद्र द्विवेदी, जो अभी सेना के वाइस चीफ हैं। उनके बाद लेफ्टिनेंट जनरल अजय कुमार सिंह का नंबर आता है, जो दक्षिणी कमान के कमांडर हैं। ये दोनों ही अफसर काफी तजुर्बेकार हैं और चीन-पाकिस्तान बॉर्डर की अच्छी समझ रखते हैं।
लेकिन ये फैसला कैसे होगा?
नए आर्मी चीफ का चुनाव रक्षा मंत्रालय करता है। इसमें सीनियरिटी, एक्सपीरिएंल और एबिलिटी देखी जाती है। हालांकि, अंतिम फैसला सरकार का ही होता है।
क्या ये पहली बार हो रहा है?
नहीं, ऐसा पहले भी हो चुका है। 1970 में इंदिरा गांधी सरकार ने भी तत्कालीन आर्मी चीफ जनरल जीजी बेवूर को एक साल का एक्सटेंशन दिया था। तो अब देखना ये है कि अगले कुछ हफ्तों में किसके सिर पर सेना की कमान का ताज सजेगा!
ये भी पढ़ें: IPL 2024 के खिताब के साथ-साथ मिले ये खास अवॉर्ड, जानिए किसके सर सजा कौन सा ताज!