देश-विदेश

Lok Sabha Election Result 2024: केंद्र में INDIA की कैसे बन सकती है सरकार, जानें पूरा फॉर्मूला

Lok Sabha Election Result 2024
Image Source - Web

Lok Sabha Election Result 2024: साल 2014 के बाद ये पहली बार है जब बीजेपी को पूर्ण बहुमत नहीं मिला है। इस बीच जो सवाल सबके सामने है, वो ये है कि अगर INDIA गठबंधन केंद्र में सरकार बनाती है तो, वो कैसे संभव होगा? आइए जानते हैं क्या है पूरा फॉर्मूला।

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार अगर बिहार के मुख्यमंत्री नितीश कुमार को पीएम पद का ऑफर दिया जाता है तो चिराग पासवान और हिंदुस्तानी आवलाम मोर्चा के संस्थापर जीतन राम मांझी गठबंधन ‘INDIA’ को सपोर्ट कर सकते हैं। तो वहीं एकनाथ शिंदे वाली सिवसेना के 4 और अजित पवार की एनसीपी के 1 सांसद भी INDIA गठबंधन को सपोर्ट कर सकते हैं।

इसके अलावा सांगली लोकसभा सीट पर जीतने वाले विशाल पाटिल, बिहार के पूर्णिया से जीतने वाले पप्पू यादव, लद्दाख से जीते मौहम्मद हनीफा और दमन एवं दीप से जीतने वाले पटेल उमेशभाई बाबूभाई का भी साथ विपक्षी गठबंधन INDIA को मिल सकता है।

गणत क्या कहता है?
बिहार के सीएम नितीश कुमार की जेडीयू के 12 सांसद हैं। चिराग पासवान की पार्टी लोक जनशक्ति के पास 5 सांसद हैं। महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे की शिवसेना के 4, अजित पवार की एनसीपी के 1, बिहार के पूर्व सीएम जीतम राम मांझी और 4 निर्दलीय सांसद, यानी कुल मिलाकर 27 सांसद अगर एक साथ होकर INDIA गठबंधन को सपोर्ट कर देते हैं, तो उसे बहुमत के करीब पहुंच सकता है।

गौरलतब है कि कुल मिलाकर अगर ये 27 सांसद INDIA गठबंधन के 234 सांसदों के साथ जुड़ जाते हैं, तो उनके सांसदों का आंकड़ा 234 तक पहुंच जाता है। साथ ही जगन मोहन रेड्डी की वाईएसआर कांग्रेस पार्टी के 4 सांसद, वाईएस और ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के मुखिया असदुद्दीन ओवैसी अगर INDA गठबंधन को बाहरसे समर्थन दे देते हैं, तो उनके सांसदों का आंकड़ा बढ़कर 266 हो जाएगा। वहीं अगर चंद्रबाबू नायडू अगर अपना पाला बदल ले तो 266 और नायडू के टीडीपी के 16 सांसदों को मिलाकर ये आंकड़ा 272 हो जाएगा।

ये भी पढ़ें: एनडीए का नया अध्याय: प्रधानमंत्री मोदी ने दिया इस्तीफा, राष्ट्रपति से की मंत्रिमंडल भंग करने की सिफारिश; 8 जून को ले सकते हैं शपथ

 

You may also like