ममता बनर्जी ने किया बड़ा खुलासा: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने साफ कर दिया है कि उनकी पार्टी, तृणमूल कांग्रेस (TMC), नई सरकार के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल नहीं होगी। ममता बनर्जी ने कहा, “बीजेपी अलोकतांत्रिक और अवैध तरीके से सरकार बना रही है। आज भले ही ‘इंडिया’ गठबंधन ने सरकार बनाने का दावा पेश न किया हो, लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि कल वह दावा नहीं करेगा। चलिए कुछ समय तक इंतजार करते हैं।”
ममता बनर्जी ने किया बड़ा खुलासा: क्यों TMC नहीं होगी नई सरकार के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल!
