देश-विदेश

ओडिशा के सीएम मोहन चरण माझी पर टूटा दुखों का पहाड़, निजी सहायक की रोड एक्सीडेंट में हुई मौत

मोहन चरण माझी
Image Source - Web

ओडिशा के नए सीएम मोहन चरण माझी को खुशी के मौके पर बड़ा गम झेलना पड़ रहा है। दरअसल उनके पीए चंदन कुमार महापात्रा का मंगलवार को एक सड़क हादसे में देहांत हो गया। गौरतलब है कि मोहन चरण माझी को मंगलवार को बाजपा विधायक दल की बैठक में  सीएम चुना गया था। लेकिन इस खुशी के मौके पर उनके पीए का देहांत हो जाना उनके दुखों का पहाड़ टूटने जैसा है।

दरअसल चंदर कुमार महापात्रा का भुवनेश्वर के ही बाहरी इलाके श्रीपुर में एक सड़क हादसे में निधन हो गया। सुबह करीब 11 बजे वो अपनी बाइक से जा रहे थे, कि पीछे से आ रही एक कार ने उन्हें टक्कर मार जी, जिसकी वजह से वो दूर जाकर गिरे और बुरी तरीके से घायल हो गए। स्थानीय लोगों ने उन्हें अस्पताल पहुंचाया, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

चंदन की बाइक को ठोकने के बाद उस कार के ड्राइवर ने गाड़ी रोकी नहीं, बल्की वहां से भाग गया और आगे जाकर उसने दो और बाइक सवार को टक्कर मारी, जिसमें वो दोनों बाइक सवार भी घायल हो गए। इसके बाद उसने एक कार को भी टक्कर मारी, जिसमें सवार महिला भी बुरी तरह से घायल हो गईं।

अब माझी के लिए ये काफी दुख की बात है कि सीएम पद की शपथ लेने से ठीक एक दिन पहले ही उनके पीए का इस तरह से देहांत हो गया। बता दें कि चंदन 2019 से ही माझी के पीए थे, जब माझी राज्य में बीजेपी के चीफ व्हिप थे। जैसे ही चंदन के मौत की खबर उन्हें लगी, वो तुरंत उनके पास पहुंचे और शमशान घाट तक जाकर उनके अंतिम संस्कार में शामिल हुए। फिर उसके बाद ही वो विधायक दल की मीटिंग में शामिल होने गए और उसी मीटिंग में उन्हें राज्य के सीएम के तौर पर चुना गया। अपने चहीते साथी के खोने का गम उनके चेहरे पर साफ तौर पर झलक रहा था। खुशी पल में उनका चेहरा बुरी तरीके गमगीन नजर आया।

ये भी पढ़ें: N Chandrababu Naidu Oath: चौथी बार चंद्रबाबू नायडू ने ली आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री पद की शपथ, पवन कल्याण बने डिप्टी सीएम

 

 

You may also like