देश-विदेश

Kuwait Fire: कुवैत के एक रिहाइशी इमारत में लगी आग, भारतियों सहित 41 की मौत, एस जयशंकर ने जताया शोक

Kuwait Fire
Image Source - Web

Kuwait Fire: आज बुधवार को कुवात में श्रमिकों के आवास वाली एक इमारत में भीषम आग लग गई, जिसमें 41 लोगों के मौत की खबर है। खबर है कि मृतकों में कुछ भारतीय भी शामिल हैं। मिली जानकारी के अनुसार बुधवार सुबह को कुवैत के दक्षिणी अहमदी गवर्नरेट के मंगाफ क्षेत्र में स्थित 6 मंजिल के इमारत में मौजूद एक किचन में ये आग लगी थी।

खबर है कि इस बिल्डिंग में करीब 160 लोग रह रहे थे। ये सभी के सभी एक कंपनी में काम करते हैं। इनमें से कई भारतीय भी थे। कुवैत स्थित भारतीय दूतावास ने एक्स पर अपने एक पोस्ट के द्वारा जानकारी दी कि, “आज भारतीय श्रमिकों से जुड़ी दुखद आग दुर्घटना के संबंध में दूतावास ने एक आपातकालीन हेल्पलाइन नंबर जारी किया है। सभी संबंधित लोगों से अनुरोध है कि वो किसी भी तरह की जानकारी के लिए इस हेल्पलाइन से जुड़ें। दूतावास हरसंभव सहायता प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है।”

विदेश मंत्री एस जयशंकर ने जताया शोक
इस दुखद घटना के बाद विदेश मंत्री एस जयशंकर ने अपने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर एक पोस्ट के जरिए शोक व्यक्त करते हुए लिखा है कि, “कुवैत शहर में आग लगने की घटना की खबर व्यथित करने वाली है। कथित तौर पर 40 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई है और 50 से ज्यादा लोग अस्पताल में भर्ती हैं। हमारे राजदूत मौके पर गए हैं। हम आगे की जानकारी का इंतजार कर रहे हैं।”

विदेश मंत्री एस जयशंकर ने अपने एक्स पर आगे लिखा है कि, “इस दुखद घटना में जान गंवाने वाले लोगों के परिवारों के प्रति गहरी संवेदना, जिन्होंने दुखद रूप से जान गंवाई। जो लोग घायल हैं उनके शीघ्र और पूर्ण स्वस्थ होने की कामना करता हूं। हमारा दूतावास इस संबंध में सभी संबंधित पक्षों को संपूर्ण सहायता प्रदान करेगा।”

कंपनी का मालिक अरेस्ट
‘कुवैत टाइम्स’ की खबर के मुताबिक, कुवैत के गृह मंत्री शेख फहद अल-यसुफ अल-सबाह ने आग लगने वाले इमारत के मालिक, चौकीदार और क्षमिकों के लिए जिम्मेदार कंपनी के मालिक को तब तक के लिए गिरफ्तार करने का आदेश दिया है, जब तक कि मामले की जांच न कर ली जाए। घटनास्थल का दौरा करने बाद गृह मंत्री ने कहा कि, “आज जो भी घटना हुआ वो सिर्फ और सिर्फ बिल्डिंग और कंपनी मालिक के लालच का परिणाम है।”

ये भी पढ़ें: Terrorist Attack In Jammu: 3 दिन में तीन आतंकी हमलों से दहला जम्मू, दहशतगर्द की तलाश में जुटी 11 टीमें

You may also like