Pune Porsche: पुणे में हुए पोर्श केस में अब एक सीसीटीवी फुटेज सामने आया है। कहा जा रहा है कि सीसीटीवी में कैद उस फुटेज में लेनदेन साफ तौर पर दिखाई दे रहा है और ये वीडियो ससून अस्पताल का है। बता दें कि ससून अस्पताल ही वो अस्पताल है, जहां 19 मई को हुई दुर्घटना के बाद आरोपी नाबालिग को जांच के लिए लाया गया था। इस मामले में अब तक पुलिस ने 2 आरोपी डॉक्टर को भी गिरफ्तार किया है।
जो सीसीटीवी फुटेज पुलिस के हाथ लगी है, उसमें ससून जनरल अस्पताल का एक कर्मचारी कथित तौर पर रिश्वत लेता हुआ नजर आ रहा है। इस कर्मचारी पर आरोप है कि उसने पोर्श कार दुर्घटना में शामिल किशोर चालक के ब्लड सैंपल को बदलने में आरोपी की मदद की। जानकारी हो कि ये वही पुणे पोर्श कार हादसे का मामला है, जिसमें दो लोगों की स्पॉट डेथ हो गई थी।
अपराध शाखा के एक अधिकारी से मिली जानकारी के अनुसार येरवडा इलाके में रिकॉर्ड की गई फुटेज में बिचौलिया अश्पक मकानदार को अस्पताल कर्मचारी अतुल घाटकांबले को पैसे देते हुए दिख रहा है। गौरतलब है कि पुणे के जाने माने बिल्डर विशाल अग्रवाल के 17 साल के बेटे ने नशे में धुत्त होकर अपनी पोर्श कार से बाइक सवार को रौंद दिया था, जिसमें बाइक पर सवार एक लड़की और एक लड़के की मौके पर ही मौत हो गई थी। वे दोनों ही मध्य प्रदेश के रहने वाले थे और पुणे में IT की पढ़ाई कर रहे थे।
पुलिस के अनुसार आरोपी नाबालिग शराब के नशे में अपनी पोर्श कार को ड्राइव कर रहा था। ये घटना पुणे के येरवडा थाना क्षेत्र के तहत आने वाले इलाके में घटी थी। उससे बाद जांच के लिए जब आरोपी किशोर का ब्लड सैंपल लिया गया, तो उसके ब्लड सैंपल को बदल दिया गया था, ताकि ये साबित किया जा सके कि वो गाड़ी चलाते वक्त नशे में नहीं था। इस मामले में घाटकांबले और मकानदार दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया है।
पुलिस ने ये दावा किया है कि आरोपी के पिता बिल्डर विशाल अग्रवाल ने जो तीन लाख रुपये दिए, उसमें से सह-आरोपी डॉ. श्री हल्नोर ने 2.5 लाख रुपये लिए, जबकि घाटकांबले को 50,000 रुपये दिए। पुलिस ने ये दावा किया था कि इन दोनों से पैसे बरामद कर लिए गए हैं।
ये भी पढ़ें: कुंवारी बेगम की गंदी बातें: सोशल मीडिया पर गिरफ्तारी की मांग क्यों?