सुप्रीम कोर्ट ने 13 जून, 2024 को फिल्म “हमारे बारह” की रिलीज पर रोक लगा दी है। अदालत ने ये फैसला फिल्म के टीजर को “बहुत आपत्तिजनक” मानने और ये महसूस करने के बाद लिया कि ये “मुस्लिम महिलाओं और कुरान का गलत चित्रण करता है।”
गौरतलब है कि ये पूर्ण प्रतिबंध नहीं है, बल्कि रिलीज पर रोक है। सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि, हम हाई कोर्ट से आग्रह करते हैं कि वो इस अर्जी पर जल्दी से फैसला लें। गौरतलब है कि हाईकोर्ट ने मूवी की रिलीज पर रोक लगाने से इनकार कर दिया था, उसी के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की गई, जिसके बाद सुप्रीम कोर्ट ने फिल्म की रिलीज पर रोक लगा दी।
याचिकाकर्ताओं की वकील ने बताया कि सुप्रीम कोर्ट ने इस फिल्म सीन देखने के लिए केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड को एक समिति बनाने का आदेश दिया है। समिति से कहा गया है कि वो फिल्म को देखकर उसपर अपनी राय दें। इसके बाद फिल्म निर्माताओं के वकील ने अदालत में कहा कि ऐसे सारे सीन हटा दिए गए हैं, जिनपर आपत्ति जाहिर की गई थी। लेकिन अदालत का कहना है कि कोई सीन हटाया नहीं गया है। हमने आज ही फिल्म का टीजर देखे, सारे आपत्तिजन सीम अब भी जैसे के तैसे हैं।
ऐसे में फिल्म मेकर्स के वकील का कहना है कि फिल्म की रिलीज पर स्टे लगाने से हमें नुकसान होगा। लेकिन जज ने कहा कि, “यदि फिल्म का टीजर ही इतना आपत्तिजनक है तो पूरी फिल्म में क्या होगा। पहली नजर में ऐसा लगता है कि आप विवादित सीन हटाने में फेल रहे हैं।”
गौरतलब है कि सुप्रीम कोर्ट में दाखिल अर्जी में ये कहा गया था कि फिल्म विवाहित मुस्लिम महिलाओं का गलत चित्रण करती है। फिल्म में ये मैसेज दिया गया है कि इंसान के तौर पर मुस्लिम महिलाओं के अधिकार नहीं हैं और ये बात कुरान में कही गई है। फिल्म में कुरान की आयत की गलत व्याख्या की गई है। वेल अब देखते हैं कि इस फिल्म को लेकर फाइनली क्या फैसला आता है।
जहां तक फिल्म के स्टार कास्ट की बात है तो फिल्म में अनु कपूर, नसीरुद्दीन शाह और परमिंदर चीमा शामिल हैं। ये फिल्म 14 जून को रिलीज होना था, लेकिन अब उसे टाल दिया गया है।
ये भी पढ़ें: करण जौहर ने फिल्म “शादी के डायरेक्टर करण और जौहर” के खिलाफ बॉम्बे हाईकोर्ट का रुख किया