महाराष्ट्रमुंबई

राज ठाकरे का बड़ा ऐलान: MNS कार्यकर्ताओं को 250 सीटों पर चुनाव लड़ने का आदेश!

राज ठाकरे का बड़ा ऐलान: MNS कार्यकर्ताओं को 250 सीटों पर चुनाव लड़ने का आदेश!

महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना यानी MNS के बॉस राज ठाकरे ने गुरुवार को अपनी पार्टी के वर्करों से कहा कि वो आने वाले विधानसभा इलेक्शन में 225 से 250 सीटों पर चुनाव लड़ने के लिए तैयार रहें। पार्टी के एक सीनियर लीडर ने ये जानकारी दी।

MNS के लीडर बाला नंदगांवकर ने एक मीटिंग के बाद मीडिया से बात करते हुए बताया कि पार्टी ऑफिसर्स महाराष्ट्र के अलग-अलग इलाकों का दौरा करेंगे और इलेक्शन की तैयारियों को लेकर राज ठाकरे को रिपोर्ट देंगे।

पिछले लोकसभा इलेक्शन के वक्त MNS ने BJP के नेतृत्व वाले NDA का सपोर्ट करने का ऐलान किया था। राज ठाकरे ने खुद NDA के लिए प्रचार भी किया था, हालांकि उनकी पार्टी किसी सीट पर खुद चुनाव नहीं लड़ी थी।

नंदगांवकर ने कहा, “राज ठाकरे ने पार्टी वर्करों से कहा है कि वो 225 से 250 सीटों पर चुनाव लड़ने के लिए तैयार रहें।”

जब उनसे पूछा गया कि क्या MNS सत्ता में काबिज BJP-शिवसेना-RCP गठबंधन यानी ‘महायुति’ के साथ मिलकर चुनाव लड़ेगी या फिर अकेले अपने दम पर मैदान में उतरेगी, तो उन्होंने कहा, “अभी हम इस बारे में कोई बात नहीं कर रहे हैं कि किसके साथ बातचीत हो रही है।”

उन्होंने जोड़ा, “अब तक हमने अपने दम पर ही चुनाव लड़ा है। अब आगे क्या होता है ये देखना होगा।”

2006 में बनी MNS ने साल 2009 में अपना पहला विधानसभा इलेक्शन लड़ा था और 13 सीटों पर जीत हासिल की थी। हालांकि 2014 और 2019 के चुनावों में पार्टी का प्रदर्शन काफी निराशाजनक रहा और हर बार उसे सिर्फ 1-1 सीट ही मिली।

पार्टी के एक और लीडर संदीप देशपांडे ने बताया कि मीटिंग में ठाकरे ने कहा कि मुस्लिम बहुल इलाकों में विपक्षी “महा विकास आघाडी” (MVA) को मोदी विरोधी वोट मिले लेकिन मराठी भाषी इलाकों में उसे ज्यादा सपोर्ट नहीं मिला।

देशपांडे ने राज ठाकरे के हवाले से कहा, “मराठी लोग उद्धव ठाकरे से नाराज थे क्योंकि उन्होंने कांग्रेस और RCP के साथ हाथ मिला लिया था।”

तो ऐसा लग रहा है कि महाराष्ट्र में MNS अब अपने दम पर बड़ा दांव खेलना चाहती है और विधानसभा की अधिकतर सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारने की प्लानिंग कर रही है। शायद इस बार महाराष्ट्र की सियासत में राज ठाकरे और उनकी पार्टी MNS एक अहम भूमिका अदा कर सकती है। लेकिन असल सवाल ये है कि क्या इस बार भी वो BJP के साथ गठबंधन करेंगे या अकेले दम पर मैदान में उतरेंगे। ये तो आने वाला वक्त ही बताएगा।

ये भी पढ़ें: कौन हैं वो शख्स जिन्होंने NEET छात्रों की आवाज़ सुप्रीम कोर्ट तक पहुंचाई?

You may also like